कोरोना से युद्ध में सरकार की मदद के लिए फिर सामने आये शाहरुख खान, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार


महाराष्ट्र। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। इस महामारी के कारण अब तक 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। विश्व स्तर की बात करें तो स्थिति काफी खौफनाक है। इस बीमारी से 20 लाख लोग प्रभावित है और एक लाख से ज्यादा लोगों का मौत हो चुकी है। भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन 3 मई तक सरकार ने बढ़ा दिया है। इस संकट के समय हर कोई अपने-अपने हिसाब से मदद करने में लगा हुआ है। बॉलीवुड की बात करें तो सितारों ने संकट क घड़ी में सरकार का साथ दिया है और आर्थिक तौर पर भी मदद की है। 


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी कंपनियों के साथ मिलकर सरकार को मदद दी थी। अब शाहरुख खान  ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। किंग खान ने मुंबई में शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। राजेश टोपे शाहरुख खान का आभार जताते हुए ट्वीटर पर लिखा- '25 हजार PPE किट के आपके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद शाहरुख खान। 


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के धन्यवाद का जवाब देते हुए किंग खान ने सोशल मीडिया पर उनको रिप्लाई करते हुए कहा-'किट के स्रोत में आपकी सभी मदद के लिए धन्यवाद। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा करके खुशी हुई। आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहे।


आपकों बता दें कि 2 अप्रैल को शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने की घोषणा की थी और शाहरुख खान ने कहा था, "मेरी टीम और मैंने अपने-अपने तरीके से सोचा कि भारत सरकार को योगदान किस तरह दिया जाए चर्चा करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हम पहल की एक श्रृंखला के साथ आए हैं, जो हमें उम्मीद है कि एक छोटा अंतर होगा।" कंपनियां शुरू में केवल मुंबई, दिल्ली और कोलकाता पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

 

एक संयुक्त बयान में, खान और उनकी कंपनियों ने उन लोगों को बुनियादी अवश्यकताए जैसे (खान,दवाई, रहना आदि) सुनिश्चित करने के लिए सात पहल को सूचीबद्ध किया जो उनसे वंचित हैं। उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) PM CARES फंड में दान करेगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेगा।

 

केकेआर और मीर फाउंडेशन महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकारों को 50,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण दान करेंगे। मीर फाउंडेशन, एक साथ के साथ - पृथ्वी फाउंडेशन 5,500 से अधिक परिवारों को भोजन प्रदान करेगा और घर और अस्पतालों के लिए 2,000 पके हुए भोजन का उत्पादन करने के लिए एक रसोईघर स्थापित करेगा, जिसकी उन्हें आवश्यकता है।

महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक एफ शिवानंदन द्वारा स्थापित मीर फाउंडेशन और रोटी फाउंडेशन, कम से कम एक महीने के लिए प्रति दिन 10,000 लोगों के साथ 3 लाख भोजन किट प्रदान करेगा। मीर फाउंडेशन पूरे दिल्ली में 2,500 से अधिक मज़दूरों को आवश्यक वस्तुओं और किराने का सामान उपलब्ध कराएगा।

Popular posts
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image