मुंबई से आई शर्मा सिस्टर ने कालिदास अकादमी में जमाया गरबे का रंग सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन ने दिए पुरस्कार

 100 करोड़ वेक्सीन लक्ष्य को समर्पित डांडिया नी रात




उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड को हराने के लिए भारत में वैक्सीनेशन कैंप चलाया था, जिसमें 100 करोड़ वेक्सीन का लक्ष्य पूर्ण होने पर जगह जगह जश्न का माहौल है, उसी श्रखंला में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया मित्र मंडल द्वारा शनिवार को कालिदास अकादमी में डांडिया नी रात गरबे का आयोजन किया गया । मप्र सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला समेत अनेक अतिथि शामिल हुए। जिन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर गरबा टीमों को पुरस्कृत भी किया। यहीं पर सांसद अनिल फिरोजिया की पहल से इंदौर -उज्जैन फतेहाबाद रेल मार्ग के माध्यम से जनता को जो सौगात मिली



 है, उसकी भी सराहना की गई। इंदौर उज्जैन की दूरी, 45 मिनट में होगी पूरी
इंदौर उज्जैन फतेहाबाद रेलवे लाइन का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका हुआ था ,जिसे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने विशेष तौर पर पूर्ण करवाया। अब इंदौर- उज्जैन की दूरी मात्र 45 मिनट में होगी पूरी। जिससे कि उज्जैन में व्यापार व्यवसाय और रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। ऐसे में डॉक्टर मोहन यादव ने भी सांसद अनिल फिरोजिया के कार्य की सराहना करते हुए मुंबई से आई टीवी कलाकार तान्या शर्मा ,कृतिका शर्मा और आयोजन में शामिल गरबा नृत्य टीमों की भी हौसला अफजाई करते हुए कोविड-19 में विशेष भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रथम ग्रुप को एक्टिवा, द्वितीय को एलईडी टीवी, तृतीय टीम को मोबाइल वह बाकी अन्य पार्टिसिपेट को बेस्ट प्राइस का पुरस्कार अतिथियों ने दिया। कालिदास अकादमी परिसर में शनिवार रात को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न डांडिया नी रात के तौर पर जब मनाया गया तो युवक-युवतियों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां पर शहर के विभिन्न गरबा ग्रुपों के साथ ही जिले के बाहर से भी ग्रुप आए और उन्होंने  सहभगिता की। साथ ही शहर के नागरिक भी शामिल हुए। प्रतिस्पर्धा में शहर की उभरती हुई नृत्यांगना पलक पटवर्धन का ग्रुप शामिल हुआ। जिन्होंने युवतियों को विशेष तौर पर नृत्य के लिए तैयार किया था। प्रतिस्पर्धा में आम जनता के लिए भी नृत्य के लिए स्थान रिक्त किया हुआ था, जहां पर लोग जमकर थिरके। कालिदास अकादमी के मुख्य द्वार से लेकर अन्य प्रवेश द्वारों पर खासी भीड़ दिखाई दी, जिसमें मुंबई से आए सेलिब्रिटी से लेकर गरबा को देखने के लिए नागरिकों की उत्सुकता दिखाई दी शनिवार को शहर में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी अभिनीत ओ माय गॉड टू की शूटिंग भी महाकाल मंदिर में की जा रही थी, ऐसे में शनिवार का दिन सेलेब्रिटीज़ के नाम पर रहा। जिसमें डांडिया की रात नव चार चांद लगा दिए। सांसद अनिल फिरोजिया मित्र मंडल की ओर से पुनीत जैन, आदेश जैन, कपिल कटारिया, चरणजीत सिंह सन्नी, अकील खान, पिंटू फिरोजिया, लाला जागीरदार, राकेश उपाध्याय, प्रमोद व्यास, जितेंद्र बेस, कपिल जैन, अनमोल चौरसिया, क्षमा मिश्रा, अंजलि, महेश्वरी, निखिल आदि मौजूद रहे। यह जानकारी पुनीत जैन ने दी।
Popular posts
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image