उज्जैन। बोहरा समाज के अनुयायी हमेशा अनुशासन में रहकर अच्छे नागरिक की तरह अपना जीवन व्यतीत करते है।हमेशा अपने धर्मगुरु सैयदना साहब के फ़रमान का अनुग्रहन करना अपना पर् म कर्तव्य समझते है। साफ़ सफ़ाई एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते है। पूर्व पार्षद एवं ज़िला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष क़ुतुब फातेमी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के पश्चात बोहरा समाज के सभी अनुयायियों को संदेश के माध्यम से अपनी सेहत और तंदुरुस्ती के लिये रोज़ाना 40 मिनिट वॉकिंग करने का कहा गया है। धर्मगुरु सैयदना साहब की अपने अनुयायियों के लिये ज़ाहिर मंशा का स्वागत करते हुए संपूर्ण विश्व में बोहरा समाज के सदस्यों ने जिसमें पुरुष, महिलाएँ, बच्चे एवं बुज़ुर्गों ने अपनी सुविधानुसार सुबह शाम 40 मिनट वॉकिंग शुरू कर दी है। उज्जैन में भी समाजजनो ने बग़िचो में , खेल के मैदानों में , एवं वॉकिंग झोनों में अपनी तंदुरुस्ती तथा सेहत को बरक़रार रखने के लिये वॉकिंग शुरू कर दी है।
बोहरा समाज हैल्थ के प्रति जाग्रत