उज्जैन के समाजजन भी कर रहे है दुआ
उज्जैन। (खुज़ेमा प्रेस) बोहरा समाज के 53वे धर्मगुरु डॉ सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब बुधवार शाम को मुंबई से मध्यप्रदेश के लिए सफर शुरू हो गया। जिस पल का लोगों को इंतजार बड़े दिनों से था वह पल आ गया। सैयदना साहब गुरुवार सुबह 5:30 बजे आप नीमच रेलवे स्टेशन पर तशरीफ लाए। वहां पर समाजजनों ने बड़े धूमधाम से उनका स्वागत किया। जैसे ही ट्रेन आई नीमच स्टेशन पर तो मौला मौला की स्टेशन पर आवाज गूंज उठी रेलवे स्टेशन पर बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की एक झलक पाने के लिए समाज के लोग बेताब दिखाई दिए। इस दौरान जब सैयदना साहब स्टेज पर पहुंचे तो समाज के महिला एवं पुरुषों की आंखे भर आई। सैयदना साहब ने समाजजनों को स्टेज पर से दीदार दिए और उनके हक में दुआ की। सभी लोग गाइडलाइन का पालन कर मार्क्स लगाकर बैठे हुए थे।
नीमच से आप विदा होकर बाई कार छोटी सदरी ( राजस्थान) तशरीफ़ लाए। वहां पर समाज के शेख फखरुद्दीन भाई सादरी वाला के घर तशरीफ़ लाए। सुबह 10: 30 पर छोटी सादरी की मस्जिद में तशरीफ लाए समाजजनों को दीदार दिए और वाअज फरमाई। सैयदना साहब छोटी सदरी से विदा होकर कहीं शहर में समाजजनों को दीदार देंगे रविवार को रामपुरा मजार पर तशरीफ लाएंगे सैयदना साहब के आने के पहले से ही रामपुरा मजार को पूरी तरह सजा कर तैयार कर दिया है ।
आपको बता दें कि रामपुरा में सैयदी बाबा मुल्लाह खान साहब की मजार मुबारक है जो बोहरा समुदाय का धर्म स्थल है। रामपुरा को इस्लामपुरा के नाम से भी जाना जाता है। सैयदना साहब मजार पर 14 से 15 दिन रुकेंगे और इसी बीच आसपास के क्षेत्र में तशरीफ़ ले जाएंगे जहां कई मस्जिद एव इमारतें बन कर तैयार है उसका शुभारंभ करेंगे।
सुवासरा के लोगों ने बताया कि सैयदना साहब (इमाम उल ज़मान) की मिलाद मुबारक के मौके पर सुवासरा की मस्जिद में वाअज फरमाएंगे जिसको लेकर बड़ी तैयारियां सुवासरा में की जारही है । सैयदना साहब कहीं बड़े लंबे समय के बाद मध्यप्रदेश में दौरा कर रहे हैं। सैयदना साहब उज्जैन पधारे इस नीयत से रोज सुबह मस्जिदों में नमाज के बाद कुरान की तिलावत कर एवं मजार ए नजमी और हसनजी बादशाह की ज़ियारत कर दुआ की जा रही है। उज्जैन में तैयबी स्कूल की एक न्यू बिल्डिंग मुफद्दल पार्क कॉलोनी में बनाई गई है। सैयदना साहब उज्जैन आकर बिल्डिंग का शुभारंभ करें ऐसी कोशिश एवं दुआएं की जा रही है।