उज्जैन। महानंदा नगर स्पोर्ट्स एरिना के नये स्वीमिंगपूल का शुभारंभ शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन ने फीता काट कर करते हुए स्वीमिंगपूल को उज्जैन के सभी खेलप्रेमियों को समर्पित किया।
कार्यक्रम में अतिथिगण डॉ मोहन यादव, पारस जैन, जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड एवं तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी आदि ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किये और स्वीमिंगपूल की विधिवत पूजा अर्चना की। अतिथियों का स्वागत तैराकी संघ के प्रशिक्षक हरीश शुक्ला, अजय राजपूत ने किया। इस अवसर पर हाल ही में सम्पन्न राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग प्रतियोगिता में मप्र के लिए मैडल विजेता शिवा तिवारी, नव्या तिवारी, हर्ष तिवारी, ऋषित खत्री यश तिवारी व आर्यन राजपूत का सम्मान भी किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ यादव ने अच्छी हेल्थ और फिटनेस के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। फिजिकल एक्सरसाइज से इम्यूनिटी को जोड़ते हुए कहा कि स्वीमिंग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। संभागीय तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि आगामी दो दिनों तक स्वीमिंगपूल सभी के लिए निः शुल्क संचालित किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा कुशल तैराकी की टिप्स भी दी जाएंगी। सभी इच्छुकजन स्वीमिंग के लिए बहुत कम फीस देकर सदस्यता के लिए स्वीमिंगपूल पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय वाटर पोलो कोच चित्रेश शर्मा द्वारा किया गया।