उज्जैन। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मोके पर सर सय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी दुवारा मिल्ली खिदमत के डॉ अल्लामा इक़बाल एक्ससिलेन्स अवार्ड मिल्ली ख़िदमत के लिए सर सय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी दुवारा दिया गया। कार्यक्रम में शहर काजी उज्जैन एडिशनल sp अमरिंदर सिंह आबिद मीर साहब आदि लोग शामिल हुए।