रतलाम। (खुज़ेमा प्रेस) बोहरा समाज के 53वे धर्मगुरु डॉ सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब राजस्थान के सफर पर है जहां आप छोटी सदरी तशरीफ लाए इसी दिन में रतलाम शहर के पत्रकार एवं समाजसेवी जौहर हुसैन सैफ़ी भाई को शेख के रुतबे से नवाजा। रतलाम शहर के आप एक जाने-माने शख्स है इस मौके पर रतलाम शहर के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद पेश की। उज्जैन टुडे परिवार की ओर से भी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं।
सैयदना साहब ने पत्रकार को शेख की पदवी से नवाजा