उज्जैन। ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’ के रचयिता सर डॉ. अल्लामा इकबाल की 144वीं योमे पैदाइश एवं वर्ल्ड उर्दू डे के मौके पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उर्दू राइटिंग कंपटीशन का आयोजन 9 नवंबर मंगलवार को सिद्दीक ए अकबर स्कूल कैंपस में आयोजित किया गया। जिसमें मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं सचिव पंकज जायसवाल ने बताया कि प्रोग्राम की सदारत करते हुए मुफ्ती आरिफ ने कहा डॉ. इकबाल हिंदू मुस्लिम एकता के हिमायती रहे। आपने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा की रचना की। आप महान शायर ए मशरिक और युगपुरुष थे। विशेष अतिथि सचिन नेरनिया, युवा शायर शाहनवाज असीमी, शिक्षाविद नदीम इकबाल, युवा तुर्क फिरोज पठान थे। प्रोग्राम की सदारत करते हुए वरिष्ठ
समाजसेवी हाजी नईम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा डॉ इकबाल महान चिंतक और दूरदर्शी थे। आप हिंदू मुस्लिम एकता के समर्थक रहे। जज की हैसियत से मौलाना सलमान ने राइटिंग कंपटीशन की मार्किंग की। कंपटीशन में छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद, अब्राहम लिंकन, महात्मा गांधी, डॉ मार्टिन लूथर किंग, सुल्तान मोहम्मद फातेह, डॉ नेल्सन मंडेला, यासिर अराफात, सर सैयद अहमद, राजा राममोहन राय, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ इकबाल आदि महापुरुषों के जीवन पर पर राइटिंग की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा अफीका मंसूरी, द्वितीय स्थान समीना खान, तृतीय स्थान सानिया कुरेशी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए। शाहनवाज खान, खोजेमा चांदावाला, मोहम्मद अजहर, रिंकूसिंह आनंद, अब्दुल रहमान, जब्बार अशरफ पठान, रेहान शफ़क़, सैयद निजाम अली, रफीक खान आदि गणमान्य उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत स्कूल कमेटी के मेंबर यूनुस कुरैशी ने किया। संचालन मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष समीर उल हक ने माना। उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने दी।