माया राजेश त्रिवेदी की अगुवाई में कमलनाथ को भोपाल पहुंचकर बधाइयां प्रेषित की एवं स्वागत किया
उज्जैन। पूर्व पार्षद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में शहर के कांग्रेसियों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिवस पर भोपाल पहुंचकर बधाइयां दी एवं स्वागत किया। महाराज वाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा एवं दौलतगंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला ने बताया कि उज्जैन से वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसजन भोपाल पहुंचे थे। वहां पर बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट करते हुए बाबा के भोग प्रसाद के 2100 लड्डू को प्रसाद के रूप में पैकेट में वितरित किया। साथ ही केक काटते हुए शाल, श्रीफल एवं जय श्री महाकाल के दुपट्टे के साथ में कमलनाथ का सम्मान करते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना की। आपके साथ प्रमुख रूप से अयूब कुरेशी, जाहिद नूर एडवोकेट, सतीश शुक्ला, अशफाक उल्ला खान, तेजकरण परमार, पंकज सोलंकी, अनवर ताज, सागर गुंजल, सुनील चौधरी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।