रात को होगी मजलिस सुबह निकलेगा जुलूस
उज्जैन। (खुुज़ेमा प्रेस) बोहरा समाज के 52वे धर्मगुरु डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन (र.अ) एव 53वे धर्मगुरु डॉ सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन (त.उ.श) साहब के सालगिरह मुबारक की खुशी में बुधवार रात 7:00 बजे सैफ़ी, तैयबी, हकीमी, कादरी, इब्राहिम मस्जिद में खुशी की मजलिस होगी और सैयदना साहब की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग बताई जाएगी। जुलूस को लेकर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें या निर्णय लिया गया है की 25 नवंबर गुरुवार सुबह मिलाद मुबारक के दिन जुलूस निकाला जाएगा। चल समारोह सुबह 8:30 बजे कमरी मार्ग स्थित तैयबी स्कूल से निकला जाएगा जो गोपाल मंदिर, छत्री चौक, बम्बाखाना, नगरची बाखल, एटलस चौराहा, नई सड़क, कंठाल, निकास चौराहा, खजूरवाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग मजार ए नजमी पर समाप्त होगा। जिसमें समाज के नजमी स्काउट, बुरहानी गार्ड, मनसुरूल यमन, तैयबी स्काउट, शामिल होंगे एवं अपनी आकर्षक धून बजाएंगे। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ एवं समाज के सभी लोग शामिल होंगे। मीटिंग में अंजुमन ए वजही के सचिव शेख वकार भाई बादशाह, शेख जुल्फिकार भाई आलोट वाला, मुला फजल भाई, मुस्तफा भाई रोनक, यूनुस भाई सेठ वाला, आदि समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बोहरा समाज 25 को निकालेगा चल समारोह