उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की मिलाद मुबारक के मौके पर 28 नवंबर को टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। मोहम्मद कैडबरी ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीम शामिल होगी उज्जैन, इंदौर, रतलाम, भोपाल की टीम शामिल होगी टूर्नामेंट का आयोजन बुरहानी प्रीमियर लीग के माध्यम से किया जाएगा। देवास रोड पर फन गन एरीना ग्राउंड पर रविवार सुबह 7:00 बजे से रविवार रात 10:00 बजे तक चलेगा विजेता टीम को 8000 हजार रुपए का इनाम एवं रनर टीम को 5000 हजार का इनाम दिया जाएगा। और सभी खिलाड़ियों को ट्राफी दी जाएगी। ग्राउंड पर फन फेयर भी लगाया जाएगा जहां फूड के स्टाल लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर समाज में भी बड़ा उत्सव माहौल दिख रहा है।