बाजारों में भीड़ लेकिन महंगाई कम करवा रही खरीदारी
उज्जैन। (खुज़ेमा प्रेस) दीपावली पर्व से पहले धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। दुकानों में लोग धनतेरस पर सोना, चांदी और वर्तन के अलावा पूजन सामग्री खरीदते दिखाई दिए। पर्व के मौके पर लोगों के हुजूम से व्यापारियों ने भी बेहतर कारोबार किया। मुख्यालय
सहित जिले के सभी कस्बों में धनतेरस को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। कोरोना के संकट से किसी तरह उबरते हुए इस बार व्यापारियों ने राहत की सांस ली। मुख्यालय के बाजार में सैकड़ों दुकानें सजाई गई हैं जिनमें पटाखे से लेकर वर्तन, मालाएं, मिठाइंया और दीपावली की सामग्री मौजूद हैं। इसी तरह
गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, सराफा बाजार, कंठल चौराहा, दौलतगंज चौराया, फ्रीगंज क्षेत्र में बाजारों में रौनक रही। बड़ी संख्या में गांवों के लोगों के साथ ही शहरों में रहने वाले लोगों ने सुबह से शांम तक खरीदारी की। दुकानों के अंदर से सड़क तक
ग्राहकों की भीड़ लगी रही। पर्व के मौके पर लोगों में खरीदारी के क्रेज को देखते हुए व्यापारी भी खुश हुए। उन्होंने भी अच्छी आमदनी हासिल की। कार्तिक मेला ग्राउंड पर बादशाह फटाका दुकान नंबर आठ पर उचित दामों में फटाके मिल रहे हैं।