उज्जैन। विश्व वाणिज्य दिवस के अवसर पर हाटकेश्वर धाम में वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ। आईएसी इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस कॉमर्स द्वारा आयोजित सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार सुमन मेहता, अभा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, अभा ब्राह्मण समाज अधिकारी कर्मचारी संभागीय संगठन अध्यक्ष पं. राजेश पुरोहित, कालिदास कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य पं. महेश शर्मा, श्री वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय के प्रदेश मंत्री नितीन बैरागी, हाटकेश्वर धाम सचिव संतोष जोशी द्वारा छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किये गये। संस्था के निदेशक राहुल नागर ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की मौजूदगी में आईएसी इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस कॉमर्स की 7वीं वर्षगांठ भी मनाई गई।