उज्जैन। टेंट हॉउस एसोसिएशन का दीवाली मिलन समारोह सार्थक गार्डन नागझिरी में सम्पन्न हुआ जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं मंसुरी समाज के शहर अध्यक्ष जनाब ज़ाकिर मंसुरी साहब का सम्मान किया गया कार्यक्रम में एसोसिएशन विस्तारीकरण किया गया जिसमें सर्व सम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद यूसुफ खान एवम संगठन विस्तार मंत्री योगेश राठौर को चुना गया कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मथुरा लाल जी कमल लालावत दीपेश गोमे नूरु भाई मंसुरी वसीम खान को चुना गया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शाजापुर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी सईद अंसारी साहब मध्यप्रदेश फेडरेशन के सचिव हरिओम राठौर शुजालपुर टेंट एसोसिएशन के सचिव हिम्मत जी एवम शुजालपुर टेंट एसोसिएशन संगठन सचिव मनोज शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन महेश जायसवाल ने किया स्वागत भाषण सचिव समीर उल्हक़ ने दिया आभर अध्यक्ष योगेश गोयल जी ने माना कार्यक्रम में उज्जैन टेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष फ़िरोज़ मंसुरी सहसचिव राइस मंसुरी संगठन सचिव फैज़ जाफरी मीडिया प्रभारी ठाकुर आनंद सिंह संजय जैन नवीन जायसवाल विकास चावड़ा बुरहान बादशाह अन्नु शर्मा नागझिरी साख संस्था के अध्यक्ष जितेंन्द्र सिंह भदौरिया बने सिंह दरबार एवम सरपंच कैलाश जी चौहान उपस्थित हुए। जानकारी सचिव समीर उल्हक़ ने दी।
उज्जैन टेंट हॉउस एसोसिएशन के दीवाली मिलन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री एवं मंसुरी समाज के शहर अध्यक्ष का सम्मान हुआ