उज्जैन। मांझी समाझ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने 2014 में चिंतामणि मालवीय के सांसद बनते ही समाजजनों के साथ जाकर मांग की थी कि रेलवे फतेहाबाद ट्रेक पर पटरी उखाड़ कर इस ट्रैक को समाप्त करना चाहती है, जिससे उज्जैन दक्षिण में निवासरत समाज के गरीब तबके को आर्थिक एवं व्यापारिक रूप से नुकसान होगा। चिंतामणि मालवीय ने अगले ही दिन दिल्ली जाकर अपने प्रयास शुरू कर दिए और प्रति सप्ताह मंत्रियों एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात कर इस लाइन की मांग की। उनकी जिद के आगे रेलवे को झुकना पड़ा और उज्जैन-फतेहाबाद लाइन स्वीकृत हुई। चूंकि उस समय की लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का पूरा सहयोग और मार्गदर्शन चिंतामणि मालवीय को मिला और उनके कार्यकाल में ही उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर को इसका लोकार्पण किया तो क्षेत्र की जनता का यह सपना साकार रूप में नजर आया। मांझी समाज इस महत्वपूर्ण जनहितैषी कार्य के लिए पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय का आभार व्यक्त करता है। चूंकि सोमवार को चिंतामणि मालवीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी करने भोपाल एयरपोर्ट पर उपस्थित थे, इस कारण उनके लौटते ही समाज उनका पुष्पमालाओं के साथ आभार व्यक्त करेगा। उक्त जानकारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने दी।