आज श्रीर सागर मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब मिर्ज़वाड़ी ने नवदुर्गा क्रिकेट क्लब को हराया।। रॉयल के कप्तान समीर उल्हक़ ने 6 चौके की मदद से शानदार 36 रन बनाए शाज़ेब हुसेन ने नाबाद 34 रन बनाए मोहसिन अली ने 8 रन बनाए मज़हर अली और आज़मी अली की शानदार बोलिंग की मदद से आखिरी ओवर में 10 रन से मैच जीता मैन ऑफ द मैच आज़मी अली रहे।। जानकारी कप्तान समीर उल्हक़ ने दी।।