उज्जैन। 21 नवंबर इतवार मुंबई से तशरीफ़ लाई हुई मारूफ तरीन शायरा मोहतरमा अलका शरर साहेबा के एजाज़ में एक अदबी नशिस्त रागिब हाशमी साहब के दौलत कदे पर रखी गई जिसकी सदारत समीर उल्हक़ साहब ने की निजामत डॉ ज़िया राना साहब ने अंजाम दिया इस नशिस्त में शहर के मख़सूस नामवर शोरा ने शिरकत फरमाई जिनके नाम हामिद गोहार साहब शाहनवाज असिमि साहब मिर्ज़ा जावेद बैग साहब सुरखाब बशर साहब ने अपने कलाम से समाइन से खूब दाद वसूल की मेहमाने खुसूसी ज़ाहिद नूर साहब, फहीम सिकंदर साहब ,कर्नल साहब फिरदौस पठान साहब राइस खान साहब इरफान उल्ला साहब मौजूद थे प्रोग्राम में मोहतरमा अलका शरर साहेबा को ऐजाजी सनद शाल वा गुलपोशी से ऐजाज़ किया। लाल ओ गोहर के सदर जनाब हमीद गोहर साहब ने तमाम मेहमानन का शुक्रिया अदा किया।।जानकारी समीर उल्हक़ सरपरस्त लाल ओ गोहर ने दी।