एक्का' ने गुजराती बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए


 3 

आनंद पंडित और वैशाल शाह प्रोडक्शन नए मानक स्थापित कर रहा है और रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में है



हाल ही में रिलीज़ हुई सोशल कॉमेडी '3 एक्का' (ट्रॉन एक्का) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके इतिहास रच दिया है, जिससे यह गुजरात में सबसे सफल ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई है।इस बड़ी सफलता के परिणामस्वरूप '3 एक्का' ने कई प्रमुख रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन, वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन और राज्य में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन हासिल करने वाली पहली गुजराती फिल्म बनना शामिल है। नवीनतम व्यापार रिपोर्टों के अनुसार, आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म को इन मील के पत्थर को पार करने में केवल 20 दिन लगे और प्रति दिन 800 से अधिक शो के साथ लगभग 250 थिएटरों में सफलतापूर्वक चल रही है।

"बॉक्स ऑफिस पर हमें जो स्वागत मिला है, उससे हम वास्तव में खुश हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि फिल्म निर्माण में सिर्फ एक फिल्म बनाना और उसे सिनेमाघरों में रिलीज करना ही शामिल नहीं है; यह कहानी कहने, सिनेमा के जादू और खुशी का जश्न मनाने जैसा है। परिवार के अनुकूल मनोरंजन। 'ट्रॉन इक्का' की थीम ने दर्शकों को प्रभावित किया है क्योंकि इसमें पर्याप्त हास्य है और साथ ही बहुत अधिक रहस्य और साज़िश भी है। आनंद पंडित कहते हैं, "इस संपूर्ण मनोरंजक फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ते देखना मुझे बेहद खुशी से भर देता है।"

इस बीच, श्री पंडित के साथ फिल्म का निर्माण करने वाले वैशाल शाह ने फिल्म की सफलता का श्रेय दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करने की क्षमता को दिया। उन्होंने नए विषयों के माध्यम से गुजराती संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। श्री शाह ने कहा, "3 एक्का की भारी सफलता हमें गुजराती फिल्म उद्योग में रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।"

फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाने के लिए निर्माताओं ने पिछले दिनों अहमदाबाद में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूरी स्टार कास्ट, प्रमुख क्रू सदस्य और प्रोडक्शन टीम ने भाग लिया।

Popular posts
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image