ठंड में खाने वालों की तादाद मे कमी आई

उज्जैन | 200 बोरी पीली मक्का रोज शहर में बिकने आ रही है। इसके भाव 2100-2000 रुपए के बने हुए हैं। बदनावर लाइन की मक्का खास चलन में आ गई है। मक्का के ट्रक धामनोद लाइन के बड़नगर रोड तरफ खाली होते रहते हैं। धामनोद लाइन की मक्का गीली आने से व्यापार बदनावर लाइन का चलने लगा है। ठंड में खाने वालों की तादाद कम होने से खेरची व्यापार दूधतलाई, फाजलपुरा, मंडी गेट की दुकानों पर चल रहा है। मक्का में छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में नंबर वन माना जाता है। मंडी प्रशासन अब मोटे अनाज के व्यापार कड़ी चौकसी कर रहा है। बाजरा भिंड से उज्जैन में ट्रकों से आता है। इसका व्यापार सीमित व्यापारी ही करते हैं। 
मालवराज गेहूं के भाव में उछाल: मालवराज पोषक गेहूं के भाव में उछाल चल रहा है। मालवराज गेहूं में इस बार मांग अच्छी चल रही है। इस प्रकार का गेहूं खरीदने वाले सुपर क्वालिटी के भाव ऊंचे देने लगे हैं। गेहूं का व्यापार कमजोर हो जाने से अब नए साल का इंतजार किया जा रहा है। नए साल में एफसीआई के ई टेंडर के भाव 2190 से बढ़कर 2245 रुपए हो जाएंगे। केन्वासर्स के कांति सकलेचा ने गेहूं का व्यापार धीमा बताया, लेकिन जनवरी से गेहूं की बाहरी मांग का दबाव रहने से ग्राहकी का असर प्रभावकारी रहेगा। आटा मिलों को आगे अच्छी ग्राहकी की संभावना से मिल क्वालिटी गेहूं ज्यादा खरीदने लगे हैं। मालवराज गेहूं ऊंचे भाव पर खरीदने वाले सतीश राजवानी ने बताया मालवराज गेहूं समाप्त होने से भाव में अच्छी तेजी चल रही है। लोकवन, पूर्णा भी महंगे ही बिक रहे हैं। गेहूं के अधिकतम भाव को अब बाटम भाव ही बताया जा रहा है।