नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को सरकार से आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोराना वायरस के संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना बनाने का आग्रह किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए और कहा कि अब सरकार को लॉकडाउन पर दोबारा सोचने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि देश में ‘लोगों को ‘लॉकडाउन और इकोनॉमी को लॉकआउट’ रखना मुश्किल है।
उन्होंने ज्यूडिशियरी से भी पॉलिसी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने ब्यूरोक्रैट्स पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके पास सतही तौर पर सच्चाई नहीं मालूम है वे लॉकडाउन के दौरान सरकार के लिए पॉलिसी बना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 11 के अनुसार, देशभर के आपदा प्रबंधन के लिए एक योजना बनाई जाएगी। COVID-19 आया है तो उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना बनेगी। वह योजना क्या है। 24 मार्च से आज अप्रैल का चौथा हफ्ता हो गया कोई राष्ट्रीय योजना नहीं है।’