जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटते समय फोटो लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


नईदिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस दौरान जहां कई परिवारों को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा, वहीं जरूरतमंद लोगों की मदद को भी अनेक लोग और संस्थाएं आगे आ रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करते लोगों की फोटो और सेल्फी की भी भरमार है।


इस वजह से लगाया प्रतिबंध


राजस्थान का अजमेर वो इकलौता जिला बन गया है जिसने जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटते समय सेल्फी या फोटो लेने को प्रतिबंधित कर दिया है। इसकी दो वजह यह है कि एक तो यह की संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वहीं दूसरी वजह यह है कि लोग तस्वीर के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं।


आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई


न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि अजमेर जिला कलेक्टर विषणु मोहन शर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सेल्फी या फोटो लेने को प्रति​बंधित किया गया है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करके सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।