नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 60 हजाार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में जहां अब संक्रमण के मामले 3374 से ज्यादा हो गए हैं। महाराष्ट्र में 537 तो तमिलनाडु में 400 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 79 हो गई है, कोरोना वायरस को देखते हुए इस समय देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ है।
पीएम मोदी के आह्वान पर देश भर में लोगों ने रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए दिया जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दिया. इस दौरान लोगों ने 9 मिनट के लिए न सिर्फ दीये जलाए बल्कि मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मकता दिखाई।
पूरे देश से इस दौरान ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोगों को दीये, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लेशलाइट आदि जलाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री सहित कई गणमान्य लोगों की तस्वीरें भी दीये जलाते हुए सामने आईं।