आरडी गार्डी हॉस्पिटल से 16 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये


कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये
अब केवल 87 भर्ती मरीज शेष, मृत्यु दर में भारी कमी
विगत 9 दिन में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई
उज्जैन 12 मई। कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मरीज आज आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने-अपने घर गये। जिले में अब तक कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये हैं। अब केवल 87 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर में भी भारी कमी आई है। विगत नौ दिनों में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई है। आरडी गार्डी से ठीक होकर घर जा रहे मरीजों के लिये पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया एवं अभिवादन किया। विधायक श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने सभी मरीजों को भगवान महाकालेश्वर के चित्र भेंट किये तथा शुभकामनाएं दी।
ठीक होकर जा रहे मरीजों से विधायकगण एवं महापौर ने व्यक्तिश: चर्चा की तथा आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी मरीजों ने एक सुर में बताया कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं बेहतरीन है एवं यहां के डॉक्टरों के उपचार एवं खानपान की सुविधाओं के चलते ही वे आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। आरडी गार्डी से जिन कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आज स्वस्थ होने पर घर भेजा गया, उनमें 45 वर्षीय सुश्री शमीनाबी, 75 वर्षीय श्री रमेशचन्द्र, 40 वर्षीय श्री मनोज देवड़ा, 15 वर्षीय श्री ऋषभ देवड़ा, 51 वर्षीय श्री संजय राठौर, 25 वर्षीय श्री राकेश, 40 वर्षीय श्री कमल, 35 वर्षीय श्रीमती किरण, 7 वर्षीय बालक लवेश मकवाना, 35 वर्षीय श्री ललित मकवाना, 60 वर्षीय श्रीमती सुमित्रा सोनी, 15 वर्षीय कु.मानवी सोनी, 14 वर्षीय कु.प्रज्ञा सोनी, 45 वर्षीय श्रीमती मनीषा महाडिग, 65 वर्षीय श्रीमती सरला देवड़ा तथा 60 वर्षीय श्रीमती कलाबाई शामिल हैं।
मरीजों से चर्चा करते हुए विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि सभी मरीज घर जाकर योग आदि निरन्तर करते रहें एवं पौष्टिक भोजन करें, जिससे कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो। विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं निश्चित रूप से बहुत अच्छी हो गई हैं, यहां के योग्य चिकित्सकों एवं स्टाफ के द्वारा निरन्तर निस्वार्थ भावना से सेवा की जा रही है, इसी कारण यहां से बड़ी संख्या में मरीज अच्छे होकर घर जा रहे हैं। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने घर जा रही सभी महिलाओं से उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं निरन्तर उन्हें स्वास्थ्य की देखभाल करने का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि आरडी गार्डी में चिकित्सा व्यवस्था देख रहे डॉ.हर्ष पस्तोर, डॉ.एसएस सथुआ, डॉ.रवीन्द्र शर्मा व डॉ.मनोज बघेल की भी ताली बजाकर हौसला अफजाई की गई।
आज कुल 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने बताया कि आज 12 मई को बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इनमें 16 मरीज आरडी गार्डी से, 4 मरीज पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से एवं 4 मरीज इन्दौर अरबिंदो से ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंचे हैं।


Popular posts
आपको अनुशासन के साथ सहयोग करना भी सीखाता
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
विधानसभा चुनावोंअदाणी 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी में 45 गीगावॉट का लक्ष्य करेगा हासिल के रास्ते लोकसभा की तैयारी में जुटे पीएम मोदी, संसद में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर देंगे जोर - अतुल
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image