जानिए क्यों हर रात गाय से मिलने चुपके से आता है तेंदुआ, क्या है दोनों के बीच का ये रहस्य


नई दिल्ली। एक कहावत है 'घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या?' इसका मतलब यह है कि जीव अगर अपने खाने के साथ ही दोस्ती कर लेगा तो वह भूखा मर जाएगा। लेकिन इस कहावत को एक गाय और तेंदुए ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों गाय और तेंदुए की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह दोनों एक दूसरे के साथ सटकर बैठे हैं। मानों जैसे गाय रात के अंधेरे में तेंदुए को अपना बछड़ा समझकर दुलार कर रही हो।


वायरल फोटो में इस तेंदुए को गाय से ऐसी ममता और प्यार मिला कि उसके आगे प्रकृति के सारे नियम फीके पड़ गए। बताया जा रहा है कि तेंदुए का यह बच्चा अब हर रात गाय से मिलने उसके पास आता है और चिपकर बैठ जाता है। हैरानी की बात यह है कि गाय को भी तेंदुए से कोई तकलीफ और डर नहीं है, वह भी उसे अपने बच्चे जैसा ही प्यार देती है। 


वायरल तस्वीर के बारे में राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे परिमल नथवानी ने भी जानकारी साझा की है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, न भूतो न भविश्यति! एक ही तस्वीर में शिकारी और शिकार को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। यह तेंदुआ कई रातों से गाय से मिलने आता रहा, उसे गाय ने अपने बच्चे की तरह ही पाला था। नथवानी ने बताया कि यह फोटो रोहित व्यास द्वारा ली गयी थी। यह घटना गुजरात में वडोदरा के अंतोली गांव की है।