प्रेरक कहानी: कोरोना लक्षण होने पर घबरायें नहीं, तुरन्त डॉक्टर के पास जाये कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर गई फरज़ाना


उज्जैन 13 मई। बुधवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से छह लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान 32 वर्षीय फरज़ाना ने बताया कि वे और उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची इज़मा कोरोना पॉजीटिव होने के कारण 26 अप्रैल से पीटीएस में थे। आज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा रही फरज़ाना और उनकी बेटी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। जैसे ही डॉक्टरों ने उन्हें प्रमाण-पत्र देकर विदा किया, फरज़ाना ने तालियां बजाकर समस्त मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा किया और उनकी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची ने भी सभी डॉक्टरों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। फरज़ाना ने कहा कि यदि आप सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं तो इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। तुरन्त डॉक्टर के पास जायें और उनसे परामर्श लें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात एक करके कोरोना पॉजीटिव मरीजों की देखभाल बिलकुल परिवार के सदस्य जैसे कर रही है। यकीनन आप पूरी तरह ठीक होकर जल्दी ही अपनों के बीच वापस जायेंगे, जैसे कि फरज़ाना और उनकी बच्ची आज गये।
 फरज़ाना ने कहा कि पीटीएस में लगाई गई डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मचारियों तथा अन्य अधिकारियों का यहां इलाज करा रहे मरीजों के प्रति बेहद सकारात्मक और सहयोगात्मक रवैया है। स्टाफ द्वारा हर उम्र के मरीजों का खयाल रखा जाता है तथा उन्हें परिवार के सदस्य की तरह सम्बोधित करके बुलाया जाता है। यदि हम कोरोना के लक्षणों को छुपायेंगे तो इससे हमारा ही भविष्य खराब होगा, इसीलिये कोरोना से डरे नहीं, सावधानी बरतें और यदि इसके लक्षण सामने आयें तो तुरन्त डॉक्टर से सलाह लें।
अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों से  पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया।
डॉ.महेन्द्रसिंह यादव और अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को प्रमाण-पत्र दिये गये तथा उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने-अपने घरों में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया तथा सार्थक एप डाउनलोड करने की हिदायत भी दी गई। ठीक होकर जा रहे लोगों से कहा गया कि वे अपने आसपास के अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें तथा कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।
 पूर्णत: स्वस्थ होकर बुधवार को पीटीएस से अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में फरज़ाना और इज़मा के अलावा 30 वर्षीय रजिया पति मो.साजिद, 8 वर्षीय यासीन पिता मो.साजिद, 23 वर्षीय आकाश पिता गजानन्द और 55 वर्षीय सकीला पति अब्दुल वसीम शामिल थे। इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.विजय पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी श्री एम्बरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव, नर्स चन्दा गरूड़, एंजला जॉर्ज एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री मनोज त्रिवेदी, श्री हेमराज चौहान, श्री हेमेन्द्र राठौर, सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।


Popular posts
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image