नई दिल्ली। राहुल गांधी ने फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर वापसी की संभावनाएं एक बार फिर नकार दी है। लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देते हुए भेजे गए अपने पत्र के मजमून पर कायम रहने की बात करते हुए इशारों में राहुल ने दुबारा वापसी की अटकलों को अपनी तरफ से विराम दे दिया।
करोना संकट के मुद्दे पर वीडियो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दुबारा उनकी वापसी की कुछ समय से चल रही चर्चाओं से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अपनी चिठ्ठी में कही गई बातों पर मैं कायम हूं। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी पराजय के बाद राहुल ने तत्काल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस कार्यसमिति को भेजे अपने इस्तीफे में राहुल ने तब पार्टी से गांधी परिवार के बाहर के किसी चेहरे को अध्यक्ष बनाने के लिए कहा था। लेकिन पार्टी उनका इस्तीफा स्वीकार करने को तैयार नहीं थी और तीन-चार महीने के उहापोह के बाद आखिरकार कार्यसमिति ने राहुल का त्यागपत्र मंजूर कर लिया। साथ ही सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया।