रेल ट्रैक पर भीड़ दिखने पर भी ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी क्यों नहीं रोकी?


महाराष्ट्र। महाराष्ट्र का जालना. यहां 8 मई को एक बड़ा हादसा हो गया. रेल की पटरी पर सो रहे करीब 20 प्रवासी मज़दूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुज़र गई. 16 मज़दूरों की मौत हो गई. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. इस घटना के बाद सवाल उठने लगे कि जब पटरी पर लोग दिखे तब ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन क्यों नहीं रोकी. इस पर रेलवे की सफाई भी आई।


रेलवे ने कहा- पटरियों पर कुछ मज़दूरों को सोता देख मालगाड़ी के लोको पायलय ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन आखिर में रुक नहीं पाई. घटना परभानी-मनमाड़ सेक्शन में बदनापुर और करमाड़ स्टेशन के बीच हुई. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


अक्टूबर, 2018 में भी इसी तरह की घटना हुई थी. अमृतसर में लोग पटरियों पर खड़े होकर दशहरा उत्सव देख रहे थे. ऐसे में एक ट्रेन अचानक आई और कई लोग उससे कुचलकर मारे गए. तब ‘दी लल्लनटॉप’ ने एक लोकोपायलट से बात की थी. लोकोपायलट भारत में ट्रेन के ड्राइवर को कहते हैं. उन्होंने हमें तफसील से बताया था कि ड्राइवर ट्रेन को कैसे रोकता है और क्यों अचानक किसी के सामने आने पर ट्रेन नहीं रुकती. वही बात हम आपको दोबारा बता रहे हैं। 


Popular posts
आपको अनुशासन के साथ सहयोग करना भी सीखाता
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
विधानसभा चुनावोंअदाणी 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी में 45 गीगावॉट का लक्ष्य करेगा हासिल के रास्ते लोकसभा की तैयारी में जुटे पीएम मोदी, संसद में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर देंगे जोर - अतुल
Image