ट्रेनों के संचालन के फैसले को चिदंबरम ने बताया सही, बोले- ऐसे ही शुरू हों सड़क और हवाई परिवहन


नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के कारण देश में घोषित लॉकडाउन की वजह से बंद यात्री ट्रेनें 12 मई से फिर से रफ्तार पकड़ेंगी। इस दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोग और जरूरी काम से दूसरी जगहों पर जाने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी यानी ये 15 रूटों पर चलेंगी। ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी। 11 मई को 4 बजे रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिलेंगे, टिकट काउंटर पर नहीं।


सरकार के इस फैसले का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा है कि हम अंतरराज्यीय यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं। सड़क परिवहन और हवाई परिवहन को भी इसी तरह का शुरू किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।