उज्जैन (खोजेमा प्रेस)। *शहर में 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी (मेले) का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे देश के अलग अलग राज्यो से 50 अधिक शिल्पकार हिस्सा लेंगे । प्रदर्शनी नये साल की 1 से 10 जनवरी को आयोजित होने जा रही है । प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उज्जैन के स्थानीय कलाकार भाग लेंगे । मेले में डांस, म्यूजिक, रंगोली, लोकनृत्य, लोकगायन, आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया जा रहा है।*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 1 से 10 जनवरी 2021 तक आयोजित होने वाले हस्तशिल्प प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा बनाये गये हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो सुपर मॉम, सौंदर्य प्रतियोगिता, चित्रांकन, आर्ट एण्ड क्राफ्ट डेमो, आर्केस्टा, लोक नृत्य, लोक गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उज्जैन नगर के उभरते हुए प्रतिभाओं को एक भव्य मंच प्रदान किया जावेगा। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था उक्त आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने, भाग लेने तथा अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए कृपया बात गये नंबर पर संपर्क करें, कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम का लाभ उठायें।
सेनेटाईजर,मास्क का उपयोग करेंतथा उचित दूरी बनाए रखें। धन्यवाद। 1 जनवरी : प्रदर्शनी का शुभारंभ, अतिथियों का स्वागत - शाम 5 बजे से गणेश स्तुति, सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक संध्या 2 जनवरी : नृत्य प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे: संगीत प्रतियोगिता शाम 7 से 9 बजे। 3 जनवरी : नृत्य प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे 4 जनवरी नृत्य प्रतियोगिता: संगीत प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे 5 जनवरी : नृत्य प्रतियोगिता फिनाले शाम 5 से 8 बजे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 8 से 9 बजे 6 जनवरी : संगीत प्रतियोगिता फिनाले शाम 5 से 9 बजे 7 जनवरी : सौंदर्य प्रतियोगिता शाम 5 से 8 बजे : फैशन शो केट वाकिंग शाम 5 से 9 बजे 8 जनवरी : सौंदर्य प्रतियोगिता शाम 5 से 8 फैशन शो केट वाकिंग शाम 5 से 9 बजे 9 जनवरी : सौंदर्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो फिनाले, क्राउन/ प्रमाण पत्र वितरण 10 जनवरी : विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार शाम 5 से 10 बजे एवं प्रमाण-पत्र वितरण तत्पश्चात मेला समापन विजेताओ को आकर्षक इनाम स्थान उज्जैन हाट बाजार परिसर नीलगंगा थाने के पास उज्जैन (म. प्र)।
आयोजन कर्ताओं ने सिटी प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता कर हस्तशिल्प मेले की जानकारी दी गई ।