*हस्तशिल्प प्रदर्शनी मेला का भव्य आयोजन 1 जनवरी से आरंभ*

 


उज्जैन (खोजेमा प्रेस)। *शहर में 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी (मेले) का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे देश के अलग अलग राज्यो से 50 अधिक शिल्पकार हिस्सा लेंगे । प्रदर्शनी नये साल की 1 से 10 जनवरी को आयोजित होने जा रही है । प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उज्जैन के स्थानीय कलाकार भाग लेंगे । मेले में डांस, म्यूजिक, रंगोली, लोकनृत्य, लोकगायन, आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया जा रहा है।*

 उल्लेखनीय है कि दिनांक 1 से 10 जनवरी 2021 तक आयोजित होने वाले हस्तशिल्प प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा बनाये गये हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो सुपर मॉम, सौंदर्य प्रतियोगिता, चित्रांकन, आर्ट एण्ड क्राफ्ट डेमो, आर्केस्टा, लोक नृत्य, लोक गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उज्जैन नगर के उभरते हुए प्रतिभाओं को एक भव्य मंच प्रदान किया जावेगा। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था उक्त आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने, भाग लेने तथा अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए कृपया बात गये नंबर पर संपर्क करें, कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम का लाभ उठायें। 



सेनेटाईजर,मास्क का उपयोग करेंतथा उचित दूरी बनाए रखें। धन्यवाद। 1 जनवरी : प्रदर्शनी का शुभारंभ, अतिथियों का स्वागत - शाम 5 बजे से गणेश स्तुति, सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक संध्या 2 जनवरी : नृत्य प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे: संगीत प्रतियोगिता शाम 7 से 9 बजे। 3 जनवरी : नृत्य प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे 4 जनवरी नृत्य प्रतियोगिता: संगीत प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे 5 जनवरी : नृत्य प्रतियोगिता फिनाले शाम 5 से 8 बजे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 8 से 9 बजे 6 जनवरी : संगीत प्रतियोगिता फिनाले शाम 5 से 9 बजे 7 जनवरी : सौंदर्य प्रतियोगिता शाम 5 से 8 बजे : फैशन शो केट वाकिंग शाम 5 से 9 बजे 8 जनवरी : सौंदर्य प्रतियोगिता शाम 5 से 8 फैशन शो केट वाकिंग शाम 5 से 9 बजे 9 जनवरी : सौंदर्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो फिनाले, क्राउन/ प्रमाण पत्र वितरण 10 जनवरी : विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार शाम 5 से 10 बजे एवं प्रमाण-पत्र वितरण तत्पश्चात मेला समापन विजेताओ को आकर्षक इनाम स्थान उज्जैन हाट बाजार परिसर नीलगंगा थाने के पास उज्जैन (म. प्र)।

आयोजन कर्ताओं ने सिटी प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता कर हस्तशिल्प मेले की जानकारी दी गई ।

Popular posts
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image