उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 21वें सामूहिक विवाह प्रोग्राम में 11 जोड़ों का निकाह मुकम्मल हुआ।
संस्था संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं सचिव पंकज जायसवाल ने बताया कि ए वन गार्डन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में इंदौर, देवास, शाजापुर, भोपाल एवं उज्जैन के जोड़े निकाह के पवित्र बंधन में बंधे। निकाह शहर काजी खलीकुर्रहमान ने मुकम्मल कराया। निकाह के बाद दावत ए आम का आयोजन हुआ जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। संस्था उपाध्यक्ष समीर उल हक एवं संयोजक हाजी शेरू राईन के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मालवीय, विशेष अतिथि के तौर पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी साबिर अली
सिद्दीकी, समाजसेवी सैयद आबिद अली मीर, हाजी इस्माइल खान, भुरू भाई, एक्सिस बैंक उदयपुर के ब्रांच मैनेजर शकील अहमद, जफरुल्लाह खान, हाजी सबी उल हसन, शिक्षाविद कमर अली, डॉ अनीस शेख, रफीक खान, मुन्ना भाई हाजी, उस्मान भाई, तनवीर आलम, तौकीर आलम, अबुल हसन, एडवोकेट सैयद रिजवान, रईसुल हसन जागीरदार मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने की। मुख्य अतिथि रामलाल मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। आपने दूल्हा-दुल्हन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ शादाब सिद्दीकी ने कहा सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी शहर में समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी स्थान रखती है। संस्था द्वारा निरंतर 21वे वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन इस बात का प्रमाण है। कार्यक्रम में संस्था द्वारा दुल्हनों को आवश्यक गृहस्थी की सामग्री भी प्रदान की गई। कोविड-19 के कारण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित हुआ पहले चरण मे 11 जोड़ो विवाह हुआ, दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विवाह समारोह में सादिक मंसूरी, सफदर बैग, हाजी उस्मान भाई, हाजी फजल बैग, कलीम शेख, युसूफ खान, मुजाहिद नागौरी, डॉ. निजाम हाशमी, मोहम्मद विकार, मोहम्मद वकील, हाजी इस्माइल खान, कमर अली, मोहम्मद नासिर मंसूरी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने माना।