उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 22वां सामूहिक विवाह समारोह एवं सम्मान समारोह स्मार्ट हाल चंद का कुआं मे समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें 11 जोड़ों का विवाह एवं समाज सेवा के लिए क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के 51 समाजसेवियों को डॉ अल्लामा इकबाल खिदमत ए खल्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं सचिव पंकज जायसवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान थे। विशेष अतिथि के तौर पर शाकिर शेख, सीएसपी जीवाजीगंज श्री नेगी, समाजसेवी रफीक खान, मुन्ना भाई, टीआई जीवाजीगंज गगन बादल, फैजान खान मौजूद थे। अध्यक्षता समाजसेवी
सय्यद आबिद अली मीर ने की। निकाह का खुत्बा शहर काजी खलीकुर्रहमान ने दिया। मुख्य अतिथि श्री चौहान ने कहा कि सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अलग ही मुकाम रखती है संस्था लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है जो अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। श्री चौहान ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। निकाह की प्रक्रिया प्रभारी काजी गुलाम दस्तगीर ने संपन्न कराई। निकाह के पश्चात शहर की 51 प्रतिभाओं को डॉ अल्लामा इकबाल खिदमत ए खल्क अवार्ड से सम्मानित किया गया इनमें डॉ.अनीस शेख, वसीम कुरेशी, गंगाधर महा, रिंकू सिंह आनंद, अनुदीप गंगवार, खालिक खान, खोजेमा चांदा भाई वाला, मोहम्मद रईस, जमीर अब्बास, मोहतरमा डॉ इरशाद खानम, शिक्षाविद जहांआरा, हाजी बहादुर हुसैन, फहीम सिकंदर, अशरफ पठान, रेहान शफ़क़, युसूफ भाई आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दुल्हनों को आवश्यक गृहस्थी की सामग्री संस्था द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम की इस वर्ष की संस्था द्वारा आयोजित सामाजिक गतिविधियों की जानकारी उपाध्यक्ष समीर उल हक ने दी। संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने माना। आए हुए अतिथियों का स्वागत आबिद खान, साबिर हुसैन, मोहम्मद जमील, मोहम्मद फारुख, दीपक पांडे, संजय जोगी, यूनुस अंसारी, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद खालिद, राजा भाई ने किया। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।