उज्जैन। समाजसेवी एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय महबूब अहमद की पुण्यतिथि आज अमरपुरा स्थित हसनैन हाल में मनाई गई संस्था संयोजक हाजी मोहम्मद अली भाई रंगवाला एवं सचिव पंकज जयसवाल ने जानकारी देते बताया समाजसेवी एवं संस्था संस्थापक मेहबूब अहमद की पुण्यतिथि छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री प्रदान कर बनाई गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षाविद गौसिया वारसी ने अपने उद्बोधन में कहा श्री अहमद द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए गए वह स्मरणीय आपने अपने जीवन काल में अनेक सराहनीय कार्य किए जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता एवं श्री अहमद की सबसे बड़ी उपलब्धि सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना है जो आज निरंतर 33 वर्षों से अनेक सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करती आ रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा तुर्क दाऊद खान ने की कार्यक्रम का संचालन अनुदीप गंगवार ने किया आभार उप संयोजक हाजी फजल बेग ने ने माना उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी
समाजसेवी मेहबूब अहमद की 23 वी पुण्यतिथि पर छात्र छात्राओं को कॉपी .पेन . का वितरण किया गया