उज्जैन । बोहरा समाज के अंजुमन ए वजीही कि ऑफिस में 26 वर्षों से सेवा दे रहे अश्विन भाई राव को शहर आमिल साहब मुस्तफा भाई गोधरा वाला ने शाल एवं गिफ्ट भेद कर सम्मान
कर विदाई की। इस मौके पर शेख इब्राहिम भाई साबिर, मुला सैफुद्दीन भाई चादर वाला, मुला मुर्तुजा भाई, शब्बीर हुसैन भाई दरबार, आदि समाज जन उपस्थित थे ।