उज्जैन। मकान तोड़ने के एवज में मुआवजा राशि की मांग को लेकर जूना सवारिया रिंग रोड स्थित कॉलोनी वासियों ने बृहस्पति भवन में कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार के जूना सोमवारीया रिंग रोड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन कालोनियों को नोटिस दिया गया है ।यह नोटिस जिला कलेक्टर द्वारा जारी
किया गया है । नोटिस के मुताबिक वर्ष 2016 के बाद पक्के निर्माणों को तोड़ा जाना है। यहां के रहवासी मंगलवार को कोठी पैलेस स्थित बृहस्पति भवन पहुंचे और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। रहवासियों का कहना है कि यदि उनके मकान तोड़े जा रहे हैं तो उन्हें कॉलोनाइजर से मुआवजा राशि दिलवाई जाए। क्योंकि उन्होंने अपने मकान की रजिस्ट्री कॉलोनाइजर से करवाई है।