रोग शोग आधी व्याधि दूर करता है मंडल विधान-मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज
उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमि में इन दिनों नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन नए-नए विधान प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें देश भर से लोग श्री महावीर तपोभूमि पहुंचते हैं एवं यहां पर विधान संपन्न कराते हैं। इसी के अंतर्गत मंगलवार को शांतिनाथ मंडल विधान आयोजित किया गया। विधान के बारे में मुनिश्री प्रज्ञा सागर जी ने बताया कि जो लोग नित्य नियम की पूजा करते हैं एवं समय-समय पर विधान आदि करते हैं उनकी बहुत सारी बाधाएं दूर होती हैं शांतिनाथ मंडल विधान में इस प्रकार की अनेक मंत्रों का उच्चारण किया जाता है जिसमें आधी व्याधि रोग शोग दूर होते हैं एवं सुख समृद्धि व्यापार व्यवसाय अच्छा चलता है ऐसे कई उदाहरण देते हुए मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज धर्मावलंबी लोगों को प्रवचन के माध्यम से यह बताया कि धर्म हमेशा हमें आगे के मार्ग बताता है कठिन परिस्थितियों में जीना सिखाता है एवं मोक्ष मार्ग पर चलना सिखाता है। ट्रस्ट के सहसचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि आज श्री महावीर तपोभूमि पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह पहुंचे और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन समाज हर वक्त हर दुख में लोगों के साथ खड़ा रहता है एवं समाज सेवा करता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अमरेंद्र सिंह के लिए मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने कहा कि यह ऐसे अधिकारी हैं जो हमेशा अपने निर्णय पर अडिग रहते हैं और जनता की निरंतर सेवा करते हैं। इसी कारण आपको राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आपकी सेवा कार्य अद्भुत है आपको हमारा आशीर्वाद इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा आप हमेशा जनता की सेवा करें यही आपका सच्चा धर्म है व मुनि श्री ने वर्तमान में विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट बैंक के चुनाव में विजय होने पर नरेंद्र सोगानी एवं व्यापारी एसोसिएशन में विजय होने पर व सचिव बनने पर राहुल सोगानी को आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं पूरी ट्रस्ट द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह एवं मंडल विधान में बैठे समस्त परिवारों का विशेष सम्मान शाल श्रीफल एवं तिलक से किया गया। श्री शांतिनाथ मंडल विधान विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार ही पवन बोहरा परिवार उज्जैन, सुनील जैन ट्रान्सपोर्ट परिवार उज्जैन, अशोक संतोष जैन परिवार झांसी, रुपेश सचिन जैन परिवार दिल्ली, प्रमोद पापड़ीवाल परिवार इंदौर, लोकेश छाबड़ा परिवार उज्जैन, अनिल बुखारिया परिवार, उज्जैन, विक्रम चिंतन बकीवाला परिवार इंदौर, सुशीला संजय सचिन कासलीवाल परिवार उज्जैन परिवार द्वारा किया गया एवं तत्पश्चात संपूर्ण लोगों का वात्सल्य भोज भी श्री महावीर तपोभूमि पर आयोजित हुआ। संपूर्ण लोगों का ट्रस्ट के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा, कोषाध्यक्ष इंदरमल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन, धर्मचंद पाटनी, सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, पुष्पराज जैन, राजेंद्र लुहाडिया, सारिका जैन, संजय नीलू बड़जात्या, सौरभ रश्मि कासलीवाल जैन आदि कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम पंकज जैन एंड पार्टी इंदौर सानिध्य में संपूर्ण पूजा में भक्ति भाव पूर्वक संपन्न हुई। तत्पश्चात शाम को श्रीजी की भव्य आरती हुई। श्री महावीर तपोभूमि पर बुधवार को मनोकामना पूर्ण श्री महावीर विधान होगा। मनोकामना पूर्ण श्री महावीर विधान आज मनोकामना पूर्ण श्री महावीर विधान आज होगा जो विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार, कमल मोदी परिवार उज्जैन, रमेश जैन, एकता ज्वेलर्स परिवार उज्जैन, संजय बड़जात्या परिवार उज्जैन, संदीप पतंगिया,अनुराग फर्नीचर परिवार उज्जैन, बसंतीलाल गिरीश चंदारानी बिलाला परिवार उज्जैन, अक्षय अजमेरा परिवार इंदौर, ऋषभ जैन, सेवालय मेडिकल परिवार भवानीमंडी, राजेश रोहित मोदी, छिंदवाड़ा एवं ऋषभ-स्वाति, प्रतीक, प्रारूज जैन परिवार, लखनादौन द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 10 और 11 अक्टूबर को भी अलग-अलग परिवारों द्वारा विधान किए गए। श्री कलिकुण्ड पार्श्वनाथ मंडल विधान रविवार 10 अक्टूबर को हुआ जिसमें विधानकर्ता परिवार इंदरमल जैन, चिमनगंज मंडी उज्जैन, हेमन्त हीरालाल बड़जात्या, इंदौर, संजय जैन, सारंगपुर वाले इंदौर, अशोक जैन चायवाले उज्जैन, पूनमचंद, गौरव जैन इंदौर, निर्मला हितेश जैन, अशोक कासलीवाल उज्जैन, जयेश जैन उज्जैन, अशोकजी राणा उज्जैन रहे। श्री कर्म दहन मंडल विधान सोमवार 11 अक्टूबर को हुआ जिसमें सारिका, लवीश-रूबी जैन परिवार, सुपरफार्मा उज्जैन, वीरसेन-मोतीरानी, अजय-अर्चना जैन उज्जैन, चन्द्रेशभाई- श्रद्धाबेन, ऋषभ पटिख परिवार भरूच, शांतिलाल जैन परिवार सूरत, सुधीर-रुपाली लुहाड़िया परिवार इंदौर, भूषण जैन परिवार उज्जैन, बसंत जैन परिवार उज्जैन शामिल रहे। सचिन कासलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को दशमी के दिन 15 अक्टूबर को विश्व शांति महायज्ञ की पूर्ण आहुति होगी जिसमें संपूर्ण परिवारों द्वारा विश्व शांति एवं स्वयं की शांति के लिए महायज्ञ किया जाएगा।