उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता-शहर मे चैन स्रेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


उज्जैन। गिरफ्तार आरोपियों से अपराध मे लूटी गई  08 नग सोने की चैन किमती लगभग 04 लाख रु. सहित 02 मोटर साईकिल किमती लगभग 01 लाख रु. बरामद। पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन *श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुशांत कुमार सक्सेना  पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वर्मा(IPS),  नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा विगत कुछ महिनो मे उज्जैन शहर मे मोटर साईकिल से युवकों द्वारा महिलाओ की चैन झपटने की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण



दिनांक 13.10.2021 को फरियादीया द्वारा थाना माधवनगर पर आकर रिपोर्ट किया कि  दोपहर 04 बजे करीब कृष्णा डेरी, दशहरा मैदान के पास फरियादी महिला घर जा रही थी तभी एक अज्ञात मोटर साइकिल पर सवार आरोपी द्वारा फरियादिया के गले से छीन ली  गई और मौके से फरार हो गया । जिस पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 614/2021 धारा 392 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा किया गया कार्य

घटनाओ की संवेदनशिलता को देखते हुए दिनांक 13.10.21को वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारीगण की टीम गठित कर ब्रीफ किया गया। जिसमे थाना माधवनगर , थाना देवासगेट, थाना महाकाल एवं साइबर टीम शामिल रहे ।संयुक्त टीम द्वारा 06 घंटे के भीतर ही घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को चिन्हित किया व लगातार दबिश पश्चात दिनांक 17.10.2021 को तम्बाकू बाजार उज्जैन से 01 मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी गैंग के साथ उज्जैन शहर में कई वारदात करना बताया गया।  जिसकी निशादेही से कुल 04 आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से 08 सोने की चैन कीमती लगभग 04 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल जप्त की है। गैंग में एक आरोपी उज्जैन का निवासी है एवं तीन आरोपी इन्दौर जिले के रहने वाले हैं। जिन पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है।आरोपियों से अन्य चोरी व लूट के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपीगण स्मेक का नशा करते थे, स्मेक की लत को पुरा करने के लिए इंदौर से आकर घटनाओ को अंजाम देते थे। आरोपीयो का अपराधिक रिकॉर्ड प्रथम आरोपी पर पुर्व मे भी जिला इन्दौर व उज्जैन के थानों पर गाली-गलोच, मारपीट,  13 जुऑ एक्ट, हत्या का प्रयास, बलवा, गृह-अतिचार, गृह-भेदन, आबकारी अधिनियम, सट्टा अधिनियम, आर्म्स अधिनियम जैसी  गंभीर धाराओं मे कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है । द्वितीय आरोपी पर जिला इंदौर के कई थानों पर मारपीट ,गाली गलौज, एनडीपीएस एक्ट ,आबकारी अधिनियम ,हत्या का प्रयास, चोरी जैसी गंभीर धाराओं में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है। तीसरे आरोपी पर पूर्व में जिला इंदौर के थाने पर मारपीट ,गाली-गलौज ,हत्या का प्रयास जैसी  गंभीर धाराओं में एक अपराध पंजीबद्ध हैं। चौथे आरोपी पर पूर्व में मारपीट , गाली गलौज जैसी धाराओं में एक अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय योगदान

थाना प्रभारी माधवनगर  श्री मनीष लोधा,थाना प्रभारी देवासगेट श्रीमती राममुर्ती शाक्य ,थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि महेन्द्र मकाश्रे, उनि सलमान कुरैशी, उनि प्रेम मालवीय, उनि बिजेन्द्र छावरिया, उनि हेमराज यादव,उनि मालती गोयल, उनि राहुल काम्बले , प्र.आर अनुप सिंह, आर अमरनाथ, आर केशव ,आर पकंज पाटीदार, ,आर रवि, आर.धर्मेन्द्र सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतीक यादव, प्रआर महेश जाट, प्र आर प्रेम समरवाल, आर जितेन्द्र पाटीदार, सैनिक चालक (सुनील) स्मार्ट सिटी- ऋषभ बिडवाल की सराहनिय भूमिका रही ।



Popular posts
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image