उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीरत उन नबी कमेटी उज्जैन की जानिब से नातिया मुशायरा मुन्अक़िद किया गया कमेटी के अध्यक्ष हाजी फहीम सिकंदर ने बटाया नातिया मुशायरे के पहले हिस्से में समीर उल हक़ सा. रिज़वान ख़ान (रॉयल)शाहनवाज़ ख़ान (सोनू) और मुख़तार क़ुरैशी सा. का मुख़्तलिफ़ ख़ुसीसियात को मद्दे नज़र रखते हुए एज़ाज़ (सम्मान) किया गया इब्तिदाई इस्तक़बालिया निज़ामत मिर्ज़ा जावेद बैग ने ब ख़ूबी अंजाम दी प्रोग्राम के दूसरे हिस्से में मोलाना मो. अली नक़्शबंदी सा. की सदारत और मेहमाने ख़ुसूसी सय्यद आबिद अली मीर सा. की मोजूदगी में नातिया मुशायरा शुरू
हुआ जिसमें सहर इंदोरी सा. हुसैन अहमद शान सा. सिराज अहमद सा. ख़ुर्शीद अनवर सा. मुनव्वर अली ताज सा. नवाज़ असीमी सा. सुरख़ाब बशर सा.मिर्ज़ा जावेद बेग सा. आसिफ़ ज़ैदी सा. अंसार अहमद सा. अमजद आफ़ताब सा. ने बहतरीन नाते पाक के अशआर से महफ़िल को मुश्कबार कर दिया ख़ूबसूरत निज़ामत के फ़राइज़ नवाज़ असीमी सा. ने अंजाम दिए बेहद कामियाब रहे इस मुशायरे को अपनी पुरवक़ार मोजूदगी से रौशन करने वालों में शकील पटवारी सा. ज़ाहिद नूर सा. एड्वोकेट भाई रफ़ीक़ कुरैशी सा. शाहिद सिद्दिकी सा. जब्बार शैख़ सा. सय्यद बिलाल हसन सा. शहाबुद्दीन क़ुरैशी खाल वाले सा. रशीद ख़ान सा. मास्टर अलीम सा. शेख़ भूरू सा. वहीद कोटवी सा. रफ़ीक़ बसेरा सा. अय्यूब क़ुरैशी सा. नुमाया तौर पर पैश पैश रहे नाते रसूल स.अ.सुनने आने वाले मुताअद्दिद सामेईन इस ख़ूबसूरत महफ़िल में सुबहान अल्लाह की सदाएं बुलंद करते हुए हर एक शायर को ख़ूब दादो तहसीन से नवाज़ते रहे सदारती ख़ुतबे के बाद इज़हारे तशक्कुर समीर उल हक़ सा. ने अदा किया ...मुशायरा कनवीनर अशरफ़ पठान सा. सीरत उन नबी कमेटी सदर फ़हीम सिकंदर सा. और उनकी टीम जिसमें नुमाया तोर पर इरफ़ान उल्लाह ख़ान आसिफ़ क़ुरैशी ज़फ़र क़ुरैशी लतीफ़ पठान इरफ़ान राईन अन्ना पेंटर अलफ़ेज़ ख़ान सोनू शाहनवाज़ खान नासिर राईन नदीम इक़बाल ज़फ़र कुरैशी भुट्टो इक़बाल गांधी आमिर पठान हाजी शाहिद उद्दीन क़ादरी इमरान शाह आरिफ़ राईन व दिगर मेंबरान के साथ लगातार मुशायरे को कामियाब बनाने में कोशां रहे प्रोग्राम के आख़िरी हिस्से में आगामी 7 नवंबर को सीरत उन नबी कमेटी की जानिब से बच्चो की दीनी सलाहियतों को उभारने की ग़रज़ से होने वाले तक़रीरी मुकाबले और इस्लामिक क्वीज़ कॉम्पिटिशन मे मदरसों और स्कूलों में तालीम हासिल करने वाले बच्चों से प्रोग्राम में हिस्सा लेने की अपील की गई।