उज्जैन मे जश़्न ए मीलादुन्नबी का आग़ाज़ नातिया नशिस्त से हुआ



उज्जैन । सीरत उऩ्नबी कमेटी उज्जैन की जानिब से जश़्न ए मीलाद उन नबी स. अ. के सिलसिलेवार प्रो ग्राम के तहत जश़्न का आग़ाज़ नातिया नशिस्त से किया गया जिसमें शहर उज्जैन के बहतरीन नात ए पाक के अशआर कहने वाले मख़सूस शौरा इकराम ने इश़्क़ ए रसूल स. अ. से सरशार अशआर से सामईन को इस क़दर मेहज़ूज़ किया के हॉल सुबहान अल्लाह सुबहान अल्लाह के विर्द से मुश्कबार हो गया हुज़ूर ए करीम हज़रत मुहम्मद स. अ. व. की शान ए अक़दस में हदिया ए नात ए पाक पैश करने के लिए सजाई गई इस रूहानी महफ़िल की बावक़ार सदारत मारूफ़ शायर मुहतरम सहर इंदौरी सा. ने फ़रमाई इब्तिदाई निज़ामत मिर्ज़ा जावेद बैग ने और नशिस्त की बा क़ायदा निज़ामत के फ़राइज़ सिराज अहमद सिराज सा. ने अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ में अदा किए नोजवान शायर अँसार अहमद अँसार, हाजी मलंग ख़ान, मिर्ज़ा जावेद बैग, सुरख़ाब बशर, डॉ रफ़ीक़ नागौरी, सिराज अहमद सिराज, हुसैन अहमद शान और सद्र ए नशिस्त सहर इंदोरी सा. ने एसा समा बांधा जो एक यादगार महफ़िल की तारीख़ रक़म कर गई।  सीरत उन नबी कमेटी के सदर हाजी फ़हीम सिकंदर सा. ने  इस नूरानी महफ़िल में सीरत उन नबी कमेटी की जानिब से होने वाले आईंदा प्रोग्राम की तफ़सीलात बताईं जिसमें सूबाई नातिया मुशायरा तक़रीरी मुक़ाबले इस्लामिक क्वीज़ कॉन्टेस्ट और दीगर कारगुज़ारियों का ज़िक्र किया गया। इस मोक़े पर कमेटी के मेंबरान और शहर के सुख़न नवाज़ हज़रात ने प्रोग्राम के आख़िर तक मोजूद रह कर नातिया नशिस्त को कामियाबी की मंज़िल तक पहुंचाया प्रोग्राम में ख़ुसूसी तौर पर मोजूद रहने वाले हज़रात में समीर उल हक़ सा, बिलाल हसन सा, सा.अशरफ़ पठान सा. इक़बाल गांधी सा, ज़फ़र क़ुरैशी सा, फ़िरदौस पठान सा, इमरान भाई, लतीफ़ पठान सा, वहीद कोटवी सा, सुलतान बशर सा, मोजूद रहे नशिस्त के इख़तिताम पर इज़हार ए तशक्कुर समीर उल हक़ सा ने अदा किया। 



Popular posts
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image