उज्जैन । सीरत उऩ्नबी कमेटी उज्जैन की जानिब से जश़्न ए मीलाद उन नबी स. अ. के सिलसिलेवार प्रो ग्राम के तहत जश़्न का आग़ाज़ नातिया नशिस्त से किया गया जिसमें शहर उज्जैन के बहतरीन नात ए पाक के अशआर कहने वाले मख़सूस शौरा इकराम ने इश़्क़ ए रसूल स. अ. से सरशार अशआर से सामईन को इस क़दर मेहज़ूज़ किया के हॉल सुबहान अल्लाह सुबहान अल्लाह के विर्द से मुश्कबार हो गया हुज़ूर ए करीम हज़रत मुहम्मद स. अ. व. की शान ए अक़दस में हदिया ए नात ए पाक पैश करने के लिए सजाई गई इस रूहानी महफ़िल की बावक़ार सदारत मारूफ़ शायर मुहतरम सहर इंदौरी सा. ने फ़रमाई इब्तिदाई निज़ामत मिर्ज़ा जावेद बैग ने और नशिस्त की बा क़ायदा निज़ामत के फ़राइज़ सिराज अहमद सिराज सा. ने अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ में अदा किए नोजवान शायर अँसार अहमद अँसार, हाजी मलंग ख़ान, मिर्ज़ा जावेद बैग, सुरख़ाब बशर, डॉ रफ़ीक़ नागौरी, सिराज अहमद सिराज, हुसैन अहमद शान और सद्र ए नशिस्त सहर इंदोरी सा. ने एसा समा बांधा जो एक यादगार महफ़िल की तारीख़ रक़म कर गई। सीरत उन नबी कमेटी के सदर हाजी फ़हीम सिकंदर सा. ने इस नूरानी महफ़िल में सीरत उन नबी कमेटी की जानिब से होने वाले आईंदा प्रोग्राम की तफ़सीलात बताईं जिसमें सूबाई नातिया मुशायरा तक़रीरी मुक़ाबले इस्लामिक क्वीज़ कॉन्टेस्ट और दीगर कारगुज़ारियों का ज़िक्र किया गया। इस मोक़े पर कमेटी के मेंबरान और शहर के सुख़न नवाज़ हज़रात ने प्रोग्राम के आख़िर तक मोजूद रह कर नातिया नशिस्त को कामियाबी की मंज़िल तक पहुंचाया प्रोग्राम में ख़ुसूसी तौर पर मोजूद रहने वाले हज़रात में समीर उल हक़ सा, बिलाल हसन सा, सा.अशरफ़ पठान सा. इक़बाल गांधी सा, ज़फ़र क़ुरैशी सा, फ़िरदौस पठान सा, इमरान भाई, लतीफ़ पठान सा, वहीद कोटवी सा, सुलतान बशर सा, मोजूद रहे नशिस्त के इख़तिताम पर इज़हार ए तशक्कुर समीर उल हक़ सा ने अदा किया।
उज्जैन मे जश़्न ए मीलादुन्नबी का आग़ाज़ नातिया नशिस्त से हुआ
उज्जैन । सीरत उऩ्नबी कमेटी उज्जैन की जानिब से जश़्न ए मीलाद उन नबी स. अ. के सिलसिलेवार प्रो ग्राम के तहत जश़्न का आग़ाज़ नातिया नशिस्त से किया गया जिसमें शहर उज्जैन के बहतरीन नात ए पाक के अशआर कहने वाले मख़सूस शौरा इकराम ने इश़्क़ ए रसूल स. अ. से सरशार अशआर से सामईन को इस क़दर मेहज़ूज़ किया के हॉल सुबहान अल्लाह सुबहान अल्लाह के विर्द से मुश्कबार हो गया हुज़ूर ए करीम हज़रत मुहम्मद स. अ. व. की शान ए अक़दस में हदिया ए नात ए पाक पैश करने के लिए सजाई गई इस रूहानी महफ़िल की बावक़ार सदारत मारूफ़ शायर मुहतरम सहर इंदौरी सा. ने फ़रमाई इब्तिदाई निज़ामत मिर्ज़ा जावेद बैग ने और नशिस्त की बा क़ायदा निज़ामत के फ़राइज़ सिराज अहमद सिराज सा. ने अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ में अदा किए नोजवान शायर अँसार अहमद अँसार, हाजी मलंग ख़ान, मिर्ज़ा जावेद बैग, सुरख़ाब बशर, डॉ रफ़ीक़ नागौरी, सिराज अहमद सिराज, हुसैन अहमद शान और सद्र ए नशिस्त सहर इंदोरी सा. ने एसा समा बांधा जो एक यादगार महफ़िल की तारीख़ रक़म कर गई। सीरत उन नबी कमेटी के सदर हाजी फ़हीम सिकंदर सा. ने इस नूरानी महफ़िल में सीरत उन नबी कमेटी की जानिब से होने वाले आईंदा प्रोग्राम की तफ़सीलात बताईं जिसमें सूबाई नातिया मुशायरा तक़रीरी मुक़ाबले इस्लामिक क्वीज़ कॉन्टेस्ट और दीगर कारगुज़ारियों का ज़िक्र किया गया। इस मोक़े पर कमेटी के मेंबरान और शहर के सुख़न नवाज़ हज़रात ने प्रोग्राम के आख़िर तक मोजूद रह कर नातिया नशिस्त को कामियाबी की मंज़िल तक पहुंचाया प्रोग्राम में ख़ुसूसी तौर पर मोजूद रहने वाले हज़रात में समीर उल हक़ सा, बिलाल हसन सा, सा.अशरफ़ पठान सा. इक़बाल गांधी सा, ज़फ़र क़ुरैशी सा, फ़िरदौस पठान सा, इमरान भाई, लतीफ़ पठान सा, वहीद कोटवी सा, सुलतान बशर सा, मोजूद रहे नशिस्त के इख़तिताम पर इज़हार ए तशक्कुर समीर उल हक़ सा ने अदा किया।