राज्य शासन द्वारा निर्धारित कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार होगा आयोजन-कार्यक्रम स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जाएगा
उज्जैन। विश्व हास्य दिवस पर आयोजित होने वाले 22वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता चंकी पाण्डे आएंगे। अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि 11 जनवरी को सायं 6 बजे शहर के मध्य स्थित ग्राण्ड होटल के मैदान में आयोजित होने वाले देश विदेश में अति लोकप्रिय हास्य व्यंग्य के अनूठे आयोजन अन्तर्राष्टीय ठहाका सम्मेलन में मशहूर फ़िल्म अभिनेता चंकी पाण्डे आ रहे है। चंकी पाण्डे एक भारतीय अभिनेता, कॉमेडियन हैं। उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए अनिल कपूर स्टारर फिल्म तेजाब में निभाए गए बब्बन के कैरेक्टर के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकर के पुरूस्कार का नामकंन भी मिल चुका है। वह हिंदी सिनेमा के अलावा बांग्लादेशी सिनेमा में भी सक्रिय हैं। उनकी प्रसिद्धि बांग्लादेश में बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह हैं। चंकी पाण्डे ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1987 में फिल्म आग ही आग से की जिसमें उनके साथ धर्मेन्द्र और शत्रुधन सिन्हा थे लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म तेजाब के बब्बन के किरदार से मिली थी। उसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया। उन्होंने वर्ष 1987 से लेकर 1993 तक हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता कई फ़िल्में की जिसमे ज्यादातर फ़िल्में सफल रहीं। एकाएक उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा की ओर रुख कर लिया। बांग्लादेशी सिनेमा करियर में कई सफल फ़िल्में की। उसके बाद साल 2003 में वापस हिंदी सिनेमा में कमबैक किया। उन्होंने क़यामत, एलान जैसी फ़िल्में की। जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई। चंकी पाण्डे ने अपनी धमाके दार वापसी साजिद नाडियावाला निर्देशित फिल्म हाउसफुल से की। इस फिल्म में उन्होंने आखिरी पास्ता की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के बाद वह फ़िल्म हाउसफुल की सभी सीरीज में नजर आएं। यह फिल्मे पहली फिल्म की तरह ही बॉक्स-ऑफिस पर सुपर हिट रही। फ़िल्म बाहुबली के सुपर स्टार प्रभास की दूसरी फिल्म साहो में विलेन की भूमिका में इन्हें खूब पसंद किया गया।
इन्होंने अब तक अपने हिंदी सिनेमा करियर में करीबन 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमे प्रमुख फिल्मे आंखे, डॉन, क़यामत, घर का चिराग, लुटेरे, मिट्टी और सोना, खिलाफ, वर्दी, क्या सुपर कुल है हम, तीस मार खां, दे दना दन, अपना सपना मनी मनी, मुंबई से आया मेरा दोस्त, अपराधी, विश्वात्मा, नाका बंदी, खतरों के खिलाड़ी, पाप की दुनियां प्रमुख है।
उज्जैन के सर्वाधिक लोकप्रिय आयोजन अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में आमजन के लिए प्रवेश पुर्णतः निःशुल्क रहेगा। पहले आओ पहले सीट पाओ के आधार पर बैठक व्यवस्था की जा रही है। संस्था द्वारा राज्य शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन का पुर्णतः पालन किया जाएगा एवं आयोजन स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. महेन्द्र यादव, हरिसिंह यादव, रितिक यादव, मनोहर परमार, ललित लुल्ला, आशीष खंडेलवाल, शुभम अरोरा, विजय तिवारी, रोहित चौहान, सुरेन्द्र सिंह दरबार, राहुल प्रजापति, प्रभात शर्मा आदि ने आमजन से अपील की है कि इस आयोजन में परिवार सहित शामिल हो।