नगर निगम के ठेकेदार बोले 16 महीने से नहीं हुआ भुगतान, व्यापार ठप्प हो गया

निगमायुक्त के सामने बयां किया दर्द, कहा एक तो भुगतान नहीं हुआ उपर से अधिकारियों का ब्लेक लिस्टेट का मानसिक दबाव भगवान न करे किसी दुर्घटना का कारण बने



उज्जैन। नगर पालिक निगम बिल्डर एसोसिएशन के ठेकेदारों ने मंगलवार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी अंतरआत्मा की व्यथा का दर्द निगमायुक्त के सामने बयान किया जो अब नासूर बन चुका है। नगर निगम के ठेकेदारों का सितंबर 2020 से आज तक करीब 16 माह के बाद भी भुगतान लंबित है जिससे इनका व्यापार न केवल पूरी तरह ठप्प हो गया बल्कि इस व्यापार के सहारे जुड़े कर्मचारीगण अपनी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु भी परेशान है।
ठेकेदारों ने निगमायुक्त से कहा कि इस परेशानी के समय में भी निगम के अधिकारियों द्वारा अन्य कार्यों को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और हमारी ईएमडी, एसडी राजसात एवं ब्लेक लिस्टेड की कार्यवाही की जा रही है वह नैतिकता के दायरे से बाहर है। एक तो करीब डेढ़ साल से राशि प्राप्त नहीं हुई उस पर राजसात व ब्लेक लिस्टेट का मानसिक दबाव भगवान न करे किसी दुर्घटना का कारण बने। ठेकेदारों ने ज्ञापन के माध्यम से पूर्ण भुगतान एकमुश्त जारी करने की मांग की। साथ ही कहा कि यह भुगतान इसलिए भी जारी किया जाए क्योंकि सिर्फ शिल्पज्ञ विभाग को छोड़कर संपूर्ण निगम के कार्य पूर्व की तरह ही नहीं बल्कि बढ़ते क्रम में जारी है। साथ ही आश्वस्त किया कि भुगतान उपरांत के बाद सभी लंबित कार्य शीघ्र पूर्व की तरह प्रारंभ कर दिये जाएंगे। जिनके अनुबंध नहीं हुए उनके अनुबंध संपादित कर दिये जाएंगे साथ ही भुगतान के अभाव में नवीन निविदाओं में भी ठेकेदार भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि पूर्व की राशि हेतु ही ठेकेदार ब्याज चुका रहे हैं। एसोसिएशन के संरक्षक अशोक राठौर, गिरीश जायसवाल, नीलेश भैया (अध्यक्ष), तपन वैष्णव (सचिव), करणसिंह चौहान, धर्मेंद्र जैन, सौरभ तांबी, सुरेंद्र ब्रजवासी, अरविंद यादव, नवीन शर्मा, पंकज यादव, महेंद्र जैन, पवन साहू, कन्हैया राजवानी, इकबाल कुरैशी, नवीन शर्मा, फरीद अहमद, अब्दुल हामिद अंसारी, रोहित विषावड़िया, वसीम फेस मोहम्मद, रवि मालवीय, अभिजीतसिंह बेस, अनीस अहमद, सुरेश अग्रवाल, मनीष राठौर, अनिकेत तिवारी, कोमल सिंह बिवाल, विनोद धोलपुरिया, रवि सांखला, मनोज मेहता, आदिल खान सहित नगर पालिक निगम के समस्त ठेकेदारों ने निगमायुक्त से कहा कि मानवीय पहल को ध्यान में रखकर शीघ्र ही भुगतान करें। यह जानकारी मीडिया प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने दी।


Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image