निगमायुक्त के सामने बयां किया दर्द, कहा एक तो भुगतान नहीं हुआ उपर से अधिकारियों का ब्लेक लिस्टेट का मानसिक दबाव भगवान न करे किसी दुर्घटना का कारण बने
उज्जैन। नगर पालिक निगम बिल्डर एसोसिएशन के ठेकेदारों ने मंगलवार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी अंतरआत्मा की व्यथा का दर्द निगमायुक्त के सामने बयान किया जो अब नासूर बन चुका है। नगर निगम के ठेकेदारों का सितंबर 2020 से आज तक करीब 16 माह के बाद भी भुगतान लंबित है जिससे इनका व्यापार न केवल पूरी तरह ठप्प हो गया बल्कि इस व्यापार के सहारे जुड़े कर्मचारीगण अपनी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु भी परेशान है।
ठेकेदारों ने निगमायुक्त से कहा कि इस परेशानी के समय में भी निगम के अधिकारियों द्वारा अन्य कार्यों को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और हमारी ईएमडी, एसडी राजसात एवं ब्लेक लिस्टेड की कार्यवाही की जा रही है वह नैतिकता के दायरे से बाहर है। एक तो करीब डेढ़ साल से राशि प्राप्त नहीं हुई उस पर राजसात व ब्लेक लिस्टेट का मानसिक दबाव भगवान न करे किसी दुर्घटना का कारण बने। ठेकेदारों ने ज्ञापन के माध्यम से पूर्ण भुगतान एकमुश्त जारी करने की मांग की। साथ ही कहा कि यह भुगतान इसलिए भी जारी किया जाए क्योंकि सिर्फ शिल्पज्ञ विभाग को छोड़कर संपूर्ण निगम के कार्य पूर्व की तरह ही नहीं बल्कि बढ़ते क्रम में जारी है। साथ ही आश्वस्त किया कि भुगतान उपरांत के बाद सभी लंबित कार्य शीघ्र पूर्व की तरह प्रारंभ कर दिये जाएंगे। जिनके अनुबंध नहीं हुए उनके अनुबंध संपादित कर दिये जाएंगे साथ ही भुगतान के अभाव में नवीन निविदाओं में भी ठेकेदार भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि पूर्व की राशि हेतु ही ठेकेदार ब्याज चुका रहे हैं। एसोसिएशन के संरक्षक अशोक राठौर, गिरीश जायसवाल, नीलेश भैया (अध्यक्ष), तपन वैष्णव (सचिव), करणसिंह चौहान, धर्मेंद्र जैन, सौरभ तांबी, सुरेंद्र ब्रजवासी, अरविंद यादव, नवीन शर्मा, पंकज यादव, महेंद्र जैन, पवन साहू, कन्हैया राजवानी, इकबाल कुरैशी, नवीन शर्मा, फरीद अहमद, अब्दुल हामिद अंसारी, रोहित विषावड़िया, वसीम फेस मोहम्मद, रवि मालवीय, अभिजीतसिंह बेस, अनीस अहमद, सुरेश अग्रवाल, मनीष राठौर, अनिकेत तिवारी, कोमल सिंह बिवाल, विनोद धोलपुरिया, रवि सांखला, मनोज मेहता, आदिल खान सहित नगर पालिक निगम के समस्त ठेकेदारों ने निगमायुक्त से कहा कि मानवीय पहल को ध्यान में रखकर शीघ्र ही भुगतान करें। यह जानकारी मीडिया प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने दी।