32 वर्ष पूर्व मात्र 2500 रूपये के बजट से प्रारंभ हुई बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा ने लिया राष्ट्रीय स्वरूप
उज्जैन। नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा कार्तिक मेला अंर्तगत पूर्व उपमहापौर स्वर्गीय प्रेम नारायण यादव की स्मृति में 3 लाख 50 हजार मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 18 दिसंबर शनिवार को कार्तिक मेला मंच पर किया जा रहा है।
राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश मुख्यालय उज्जैन के चेयर मेन प्रेमसिंह यादव एवं अध्यक्ष पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा की चार प्रमुख वेजयंती का लोकार्पण विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन ने किया। स्पर्धा की बेस्ट पोजर ट्रॉफी प्रसिद्ध समाज सेवी जगदीश नारंग की स्मृति में रहेगी। बेस्ट इम्प्रूवड बॉडी की वैजयंती स्वर्गीय चुन्नी पहलवान एवं स्वर्गीय कमल पहलवान की स्मृति में रहेगी। मस्कुलर मेन की ट्रॉफी स्वर्गीय गुरुमुख दास की स्मृति में प्रदान की जाएगी। अनावरण समारोह के सूत्रधार शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके थे। इस अवसर पर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी, इंजीनियर गजेन्द्र मेहता, प्रेम मिश्रा, राजेश भारती, बलराम यादव, दीपक थानी उपस्थित थे। आकर्षक ट्रॉफी का निर्माण रतलाम के ख्याति प्राप्त कलाकार डॉ. कुलदीप ओमप्रकाश त्रिवेदी ने किया। विधायक पारस जैन ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा कार्तिक मेला का मुख्य आकर्षण तो है ही साथ युवाओं को स्वस्थ एवं व्यायाम से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी है। 32 वर्ष पूर्व मात्र 2500/ के बजट से प्रारंभ हुई बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा नगर निगम और खेल मित्रो के सहयोग से राष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त कर चुकी है। खेल प्रेमियों को शानदार खेल की दावत शरीर सौष्ठव के माध्यम से प्राप्त होगी।