श्री गुरू पंचामृत नवम् पुष्प अमृत महोत्सव 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक होंगे

 श्री मारूति महायज्ञ, श्रीरामचरितमानस अष्टोत्तर शत 108 पारायण रूप जपमहायज्ञ, नवदिवसीय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ, श्री रामार्चान महायज्ञ, श्री अन्नकूट महोत्सव छप्पन भोग एवं श्री वैष्णवाराधन ब्रह्मयज्ञ का भव्य आयोजन




उज्जैन। श्री विभूषित साकेतवासी श्री गुरूदेव भगवान रामदुलारेदासजी महाराज के नवम् साकेतोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गुरू पंचामृत नवम् पुष्प अमृत महोत्सव 27 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो 5 जनवरी तक चलेगा। श्री गुरू पंचामृत के पांच पुष्प के रूप में पंचयज्ञ श्री मारूति महायज्ञ, श्रीरामचरितमानस अष्टोत्तर शत 108 पारायण रूप जपमहायज्ञ, नवदिवसीय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ, श्री रामार्चान महायज्ञ, श्री अन्नकूट महोत्सव छप्पन भोग एवं श्री वैष्णवाराधन ब्रह्मयज्ञ का भव्य आयोजन होगा। अभा श्री पंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा के श्री महंत अर्जुनदास खाकी ने बताया कि मंगलनाथ रोड़ स्थित अंकपात चौराहे पर श्री राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा में श्री भगवान महाकाल की अध्यक्षता में श्री गुरू पंचामृत नवम् पुष्प अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के लिए मंदिर को पुष्पों तथा आकर्षक रोशनी से सजाया गया है वहीं भगवान का अद्भुत श्रृंगार किया गया है। वहीं महायज्ञ हेतु विशाल यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। महंत अर्जुनदास खाकी के ‘प्रसादित मंत्र’ ‘श्री गुरूकृपा ही केवलम्’ के फलस्वरूप ये दिव्य पंचपुष्प श्री गुरूदेव रामदुलारेदासजी महाराज को समर्पित होंगे। ज्ञानयज्ञ कथा व्यास मज्जगद्गुरू रामानंदाचार्य वंशावतंस श्री रामानंददास महाराज श्रीधाम अयोध्या होंगे। यज्ञाचार्य पारायण व्यास मधुरेश



अयोध्या मणीरामदास छावनी होंगे। श्री एकादश कुंडात्मक नवदिवसीय श्रीराम मारूति महायज्ञ 27 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो 4 जनवरी तक चलेगा जो यज्ञाचार्य ज्यो. पं. चंदन श्यामनारायण व्यास द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 27 दिसंबर को प्रातः 8 बजे श्री रामघाट क्षिप्रा तट से शोभायात्रा, जलयात्रा, नगर यात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई अंकपात रोड़ स्थित खाकी अखाड़ा पहुंचेगी। पूर्वांग, उत्तरांग, प्रायश्चिक हैमाद्रि स्नान पंचागकर्म, आचार्यदिवरण मंडप प्रवेश, पीठ देवताओं का स्थापन, अग्नि स्थापन, ग्रह स्थापन एवं यज्ञ प्रारंभ 28 दिसंबर मंगलवार को होगा। नित्यान्हिक पूजन एवं यज्ञ 29 दिसंबर को प्रारंभ होगा जो 3 जनवरी तक चलेगा। 4 जनवरी को पूर्णाहूति एवं महाआरती हर्षण योग में होगी। यजमान गंगास्वरूप केसर बा मनोहरसिंह जाड़ेजा, हस्ते अजेयसिंह जाड़ेजा कड़ी गुजरात, गोरधनभाई उकाभाई वेकरिया, शांताबेन गोरधनभाई वेकरिया, विकलभाई गोरधनभाई वेकरिया, जेतपुर गुजरात होंगे। श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ कथा व्यास आचार्य डॉ. रामानंद दासजी महाराज द्वारा श्रध्दालुओं को सुनाई जाएगी। जिसके मुख्य यजमान अरविंद दीपिका शर्मा गुरूग्राम हरियाणा रहेंगे। यज्ञ के मुख्य यजमान विमलभाई गोरधनभाई जेतपुर, गुजरात, गेंदालाल रणछोड़ बालोदा, महेन्द्रकुमार घासीराम शर्मा साहिबाबाद गाजियाबाद, धर्मपाल बंशीधर शर्मा साहिबाबाद गाजियाबाद, आशीषकुमार आदिती गर्ग दुबई, आत्माराम बाजीभाई पटेल कड़ी गुजरात, बाबूलाल गणपत कुशवाह खलाना, अजय सरदार पाटीदार एकलढूना, मुकेश राधाकिशन चौहाण उज्जैन, अनिलकुमार ओमप्रकाश शर्मा गुरूग्राम हरियाणा, हरिराम पन्नालाल पारिक दिल्ली होंगे। 121 एकविश्त्याधिक शतम श्रीरामचरित मानस पारायण रूप जप महायज्ञ के यजमान विश्वबंधु डायाभाई पटेल गांधीनगर होंगे। श्री रामार्चन महायज्ञ पूजन मंगलवार 4 जनवरी प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। जिसके यजमान महेन्द्रसिंह भंवरसिंह सोलंकी जावरा होंगे। श्री अन्नकूट महोत्सव छप्पन भोग 4 जनवरी को लगेगा जिसके यजमान अजय सरदार पाटीदार एकलदूना होंगे।
Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image