नई पहल नई सोच ने बेगमबाग पक्की कॉलोनी में लगाया शिविर, 5 दिसंबर को केडी गेट पर लगेगा शिविर
उज्जैन। नई पहल नई सोच द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन बेगमबाग पक्की कॉलोनी में किया गया जिसमें 500 चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। सिविल अस्पताल कि डॉ. रितिका सक्सेना और उनके सहयोगी डीएस सतनामी, एबी कटारिया के सहयोग से आयोजित शिविर में सभी समाज के लोगों को आंखों के नंबर वाले चश्मे फ्री बांटे गए। संस्था के संयोजक सय्यद आबिद अली मीर, शकेब अख्तर कुरैशी ने बताया कि अतिथि के रूप में शहर काजी खलिकुर्रहमान मौजूद रहे। इस अवसर पर शहर काजी ने कहा कि मैं संस्था नई पहल को हमेशा लोगों की सेवा करते हुए देखता हूं बहुत अच्छा लगता है जब यह लोग समाज के लिए इस तरीके से इकट्ठे होकर काम करते हैं। संस्था का शव वाहन भी पिछले 7 वर्षों से उज्जैन शहर के लिए सेवाएं दे रहा है। शहरकाजी ने इतने अच्छे आयोजन के लिए संस्था सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शाहिद हाश्मी, आरिफ खान, इंजीनियर अब्दुल हकीम खान, एड. इसराइल खान मंसूरी, फ़ेसल राहत, माजिद खान, सैयद शाहनवाज अली, कमर अली सर, सैयद उबेद अली, शाहनवाज राजा, फेज़ जाफरी, इंजी. जाहिद खान, बरकत शेख आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। शकेब कुरैशी ने बताया कि अगला कैंप 5 दिसंबर को सिद्दी के अकबर जमात खाने केडी गेट पर लगाया जाएगा।