बैरवा समाज के 75वें स्थापना दिवस पर निकली विशाल वाहन रैली

 विशाल ध्वज थामे संत महात्माओं के सानिध्य में निकला विशाल कारवां-चल समारोह पर जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा



उज्जैन। बैरवा समाज के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर को विशाल वाहन रैली निकली। समाज का यह डायमंड जुबली पर्व बैरवा समाज के आराध्य संत शिरोमणि बालीनाथ जी महाराज के अनुयायियों द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। पूर्व झोन अध्यक्ष राजेश जारवाल ने बताया कि समाज के वरिष्ठजनों, माताएं-बहनें, युवा साथी ने संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा पर महाराज जी को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा और विशाल ध्वज को लेकर समाज के संत महात्माओं के सानिध्य में विशाल कारवां सिंधी कॉलोनी चौराहे पर विशाल चल समारोह के रूप में परिवर्तन हो गया। जिसमें समाज के गणमान्य नागरिक अपने-अपने चार पहिया वाहन, सैकड़ो की संख्या में दुपहिया वाहन अनेकों टाटा मैजिक, ई-रिक्शा, बैंड बाजे डीजे की अनेक गाड़ियों के साथ संत बालीनाथ जी के भजनों की धुन पर बैरवा समाज का यह भव्य चल समारोह सिंधी कालीन चौराहे से नीलगंगा होते हुए हरी फाटक और ब्रिज से इंदौर गेट होते हुए दौलतगंज मंडी, मालीपुरा, देवास गेट से चामुंडा माता चौराहा होते हुए बड़े फ्रीगंज ब्रिज से  धन्नालाल की चाल माधव क्लब रोड होते हुए संत बालीनाथ प्रतिमा चौराया से टावर होते हुए शहीद पार्क, अशोकनगर, अम्बा पुरा, देसाई नगर से किशनपुरा पर रैली का समापन हुआ। राजेश जारवाल के अनुसार चल समारोह में बैरवा समाज के सभी संत महंत विशाल रथ पर विराजमान होकर समाज की एकता अखंडता के साथ-साथ हिंदू धर्म की आस्था का निर्वाह भी कर रहे थे। वाहन रैली का शहर के प्रमुख मार्गों पर शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, बुद्धिजीवियों ने समाज के भव्य चल समारोह का जगह जगह पुष्प वर्षा पुष्प मालाओं साफा बांधकर समाज के वरिष्ठ जनों, मातृ शक्ति, युवा साथियों का सम्मान किया। चल समारोह में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा चल समारोह में शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो की प्रेरणा समस्त देशवासियों को झांकी के माध्यम से दे रही थी। चल समारोह में शहरवासियों के लिये निशुल्क एंबुलेंस भी साथ चल रही थी। यह समाज के राजेश दोनों अपने अपनी माता जी की स्मृति में शहरवासियों के स्वास्थ्य के लिए प्रदान की है। भव्य और ऐतिहासिक वाहन रैली में हजारों की तादाद में बैरवा समाज के बंधु अपनी एकता और अखंडता को कायम रखते हुए बड़े अनुशासन में चल रहे थे शहर में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समाज की एक जागरूक टीम पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर रही थी चल समारोह में जगह जगह मास्क का वितरण किया गया एवं पूरे चल समारोह में शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया। वाहन रैली का शुभारंभ संत बाल नाथ मंदिर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक महेश परमार, अजीत सिंह ठाकुर विभिन्न राजनीतिक संगठन के नेता, कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यगण आदि ने संत बालीनाथ जी महाराज की प्रतिमा प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर चल समारोह का शुभारंभ किया। चल समारोह में समाज के मदनलाल ललवात पूर्व महापौर, माधोप्रसाद शात्री, मीना जोनवाल पूर्व महापौर, दीपक मेहरा, राजेश जरवाल, सुरेंद्र मेहर, जितेंद्र तिलकर, आनंदक मनोज लोदवाल, आनंद बागोरिया, सुनील गोठवाल, दीनदयाल बड़ोदिया, राजेश पेड़वा, लालचंद भारती, राजकुमार खलीफा, सुरेंद्र मरमट, आशीष भदाले, सतीश मरमट, निखिल गोठवाल, नवीन ठन्थरवाल, नितिन सिसोदिया, जगदीश मरमट, गब्बर कुवाल, रमेश हनोतिया, दीनदयाल बड़ोदिया, प्रभुलाल बिलवाल, हरीश हेमंत गोमे, बद्रीलाल मरमट, दिनेश जाटवा, मनीष जाटवा, शकुंतला मेहर, प्रेमलता बेंडवाल, माया जाटवा, वंदना मिमरोट, शिला मरमट, यशोदा दोनावात, शुशीला जाटवा, अंजू जाटवा, मुस्कान सिसोदिया, संतोष शेरे, अनिता बिलवाल आदि उपस्थति रहे।
सुबह समाजजनों ने निकाली प्रभातफेरी चल समारोह के पूर्व प्रातः समाजजनों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन सन्त बालीनाथनाथजी मंदिर बागपुरा से प्रारंभ होकर किशनपुरा संत बाल नाथ मंदिर पर समापन हुआ। जिसमें समाज के सभी संत महंत और गणमान्य नागरिक डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आरती कर शोभा यात्रा का समापन हुआ। समाज द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर साफा बांधकर सम्मान किया गया। 31 दिसंबर बैरवा दिवस की पूर्व संध्या पर संत शिरोमणि बालीनाथ जी महाराज प्रतिमा पर संत बालीनाथ महाराज चौराहा का नामांकन एलईडी लाइट के माध्यम से सभी समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। किशनपुरा पर समापन समारोह में सभी के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था समाज द्वारा की गई। समाज जनो के लिए सुबह स्वल्पहार पोहे, जलेबी की व्यवस्था राजकमल टेंट हाउस द्वारा की गई। आबापुरा नवयुवक मंडल द्वारा रैली में सम्मिलित सभी महानुभावों के लिए गरमा गरम आलू बड़े की सेवा की गई।
आज होगी संत बालीनाथ की महाआरती 31 दिसंबर तीन दिवसीय स्थापना दिवस के अंतिम समापन में आज 1 जनवरी 2022 को संत बालीनाथ चौराहा संत बालीनाथ प्रतिमा पर विशाल महा आरती का आयोजन शाम को 7 बजे  बैरवा ब्रिगेड द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात इस तीन दिवसीय समारोह का समापन होगा।
Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image