माय हार्ट ग्रुप, सम्यक सेवा संस्था ने शिविर के माध्यम से उपलब्ध करवाई परिजनों को योजनाओं की जानकारी
उज्जैन। सामाजिक संस्था माय हार्ट ग्रुप ओर सम्यक सेवा संस्था ने स्पेशल चाइल्ड यानी दिव्यांग बच्चो के लिए दिव्यांग योजना शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में उज्जैन, इंदौर ओर देवास जिले के दिव्यांग बच्चो पर काम करने वाले अलग-अलग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ सम्मिलित हुए। शिविर आयोजन का उद्देश्य स्पेशल चाइल्ड को लेकर शासन की योजनाओं की जानकारी परिजनों तक पहुँचाना ओर उनकी देखरेख करने के तरीके बताना था। शिविर में स्पीच थेरेपिस्ट, फिजियोथेरेपी ओर एक्यूपेशन थेरेपिस्ट ने परिजनों को दिव्यांग बच्चो की देखरेख सहित उनके उपचार संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई तो वही दिव्यांग बच्चों की शिक्षा कैसी हो, किस प्रकार के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सफल इस बात की जानकारी भी मनोविकास स्कूल के शिक्षकों ने उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में नागदा में संचालित होने वाले स्नेह संस्था के पदाधिकारी महेश चंद्र राठौर ने परिजनों को स्पेशल चाइल्ड को शासन से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। बच्चो की शिक्षा, स्वास्थ से लेकर दिव्यांग जनों के बिजनेस पर भी शासन की अलग अलग योजनाओं में फाइनेंशियल सहयोग उपलब्ध है। परियोजना समन्वयक के सहायिका रेखा जाटवा ने अपने उदबोधन के दौरान स्पेशल चाइल्ड को मिलने वाली पेंशन, भत्ते ओर शिक्षा सम्बंधित सुविधाओ के बारे में बताया वही दिव्यांग बच्चे अगर घर रहकर भी पढ़ाई करना चाहते है तो इसके लिए भी शासन ने प्रावधान रखा है। रेखा जाटवा ने बताया कि अगर आपके बच्चे में दिव्यांगता के लक्षण है और आप उसे पढ़ाई करवाना चाहते है तो आप उसकी स्कूल उम्र के दौरान ही शहर ग्रामीण या आपके घर के आसपास मौजूद शासकीय स्कूल में दाखला दिला सकते है शासन ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर खास व्यवस्था की है ओर अगर कोई स्कूल इस तरह के बच्चो को दाखला नही देते है तो परिजन उनकी शिकायत भी कर सकते है। विभाग से जुड़े अधिकारीयो को उक्त स्कूल पर कार्यवाई का भी अधिकार है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ को सुनने के लिए बड़ी संख्या में उज्जैन, देवास ओर आसपास के शहर के स्पेशल चाइल्ड (दिव्यांग बच्चों) ओर उनके परिजन भी मौजूद रहे जिनके द्वारा विशषज्ञों से सवाल जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं को दूर किया ओर बच्चो के बेहतर रखरखा शिक्षा स्वास्थ के बारे में जानकारी उपलब्ध की। शिविर में स्पेशल चाइल्ड के देखभाल से जुड़ी जानकारी देने के लिए मुख्य रूप से थेरेपिस्ट डॉ. अक्षता जैन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अंकित पांडरे, डॉ. प्राची कासलीवाल, एक्यूपेशन थैरेपिस्ट डॉ पूजा पाठक, डॉ पायल पालीवाल, डॉ दीपिका खत्री, डॉ सपना राठौर, रिहेबिटेशन थैरेपिस्ट डॉ वंदना पाटिल मौजूद थे। वहीं स्पेशल चाइल्ड की शिक्षा से जुड़ी जानकारी उषा वाडिया सहा. शिक्षक मनोविकास विशेष विद्यालय उज्जैन द्वारा दी गई। शासन द्वारा स्पेशल चाइल्ड के लिए जिन योजनाओं को चलाया जा रहा उनकी जानकारी रेखा जाटवा सहा. परियोजना समन्वयक ओर महेश चन्द्र राठौर स्नेह नागदा द्वारा दी गई। कार्यक्रम में संस्था माय हार्ट ग्रुप के अध्यक्ष अश्विन कासलीवाल, रईस खान, दीपक जैन, उषा कासलीवाल, महेंद्र कासलीवाल, हर्षिल कासलीवाल मौजूद थे। संचालन माय हार्ट ग्रुप के संचालक नासिर बेलिम द्वारा किया गया एवं आभार रुचि कासलीवाल ने किया।