उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा हर साल कार्तिक मेले में अखिल भारतीय मुशायरा और स्थानीय मुशायरा होता है आया है इस वर्ष 19 दिसंबर अखिल भारतीय मुशायरा होना था एन वक्त 1 दिन पहले नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा स्थगित कर दिया गया था मुशायरा मुशायरे की मांग को लेकर प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अध्यक्ष उज्जैन संभाग अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के सैयद मकसूद एडवोकेट के नेतृत्व में निगम आयुक्त का घेराव किया गया था उन्होंने आश्वासन दिया था कि 2 दिन में अखिल भारतीय मुशायरा होगा मगर 4 दिन तक कोई जवाब नहीं आने पर मकसूद अली द्वारा निगमायुक्त का पुतला दहन की चेतावनी देने के बाद नगर निगम द्वारा तत्काल मीटिंग कर 23 दिसंबर को अखिल भारतीय मुशायरा एवं स्थानीय मुशायरा आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार मुशायरा प्रेमियों की जीत हुई है मकसूद अली एडवोकेट आंदोलन साथ देने वाले सभी साथियों की जीत बताया है।मुशायरे मंे जिन शायरों को आमंत्रित किया गया है उनमें श्री मंजर भोपाली भोपाल, ताहिर फराज रामपुर, सुफीयान काजी खण्डवा, जाहीद नैयर अमरावती, शबाना शवनम, नईम आफताब तराना, फैयाज एहसन महाराष्ट्र, असरार चंदेरवी चंदेरी, समर कबीर उज्जैन, हमीद गोहर उज्जैन, जिया राणा उज्जैन, हुसैन अहमद शान उज्जैन, मिर्जा जावेद वेग उज्जैन, रफीक नागौरी उज्जैन, मलंग खान मलंग उज्जैन, इमरोज हक उज्जैन, शबनम अली उज्जैन, राज रोमानी उज्जैन, रशीद अनवर उज्जैन, मयुर शर्मा ऋषिराज उज्जैन सम्मिलित है। मुशायरा प्रेमी नागरिकों से अपील है कि पधारकर मुशायरे का आनंद लें।