शहर उज्जैन के मशहूर ओर मारूफ उस्ताद शायर मरहूम काशिफ हाशमी के फ़रज़न्द रागिब अली हाशमी साहब की सालगिरह के मौके पर उनके दौलत कदे पर अदबी नशिस्त मुन्नाकिद की ओर उन्हें मुबारक बाद पेश की इस मौके पर लाल ओ गोहर के फाउंडर जनाब हमीद गोहर साहब ज़िया राना साहब समीर उल्हक़ साहब शबनम अली साहेबा ज़मीर उल्हक़ परवीन हाशमी साहेब और बुशरा ज़मीर मौजूद थे।।