उज्जैन। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इंद्रेश कुमार जी ने मजार ए नजमी पर देश में अमन चैन और सेहत के लिए दुआ की। मजार प्रबंधक शेख मुर्तजा भाई कोटा वाला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री मुर्तजा अली बड़वाह वाला, एवं मुल्ला मुर्तुजा शारजाह वाला द्वारा पुष्पगुच्छ देकर इस्तकबाल
किया गया एवं नवनिर्मित हॉस्पिटल नजमी चैरिटेबल पर चल रहे कैंसर अवेयरनेस कैंप का निरीक्षण किया और तारीफ कर समाजजनों को बधाई दी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष शेर अली, सलीम अहमद, मोहम्मद भाई निवाली वाला, काइद भाई टप्पा वाला बुरहान भाई मंडप वाला, मुर्तजा हसननाथा वाला, हैदर कलीमी, एवं समाज जन मौजूद थे जानकारी ताहेर अली महिदपुरवाला ने दी।