उज्जैन । शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। समिति द्वारा जिले में आमजन के कोरोना से बचाव के लिये विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। आमजन घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, इसके लिये रोको टोको अभियान चलाया जायेगा। शहर के प्रमुख चौराहों और कचरा कलेक्शन के लिये आने वाली नगर निगम की गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की उद्घोषणा निरन्तर चलाई जायेगी।बजनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण पर चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि इस हेतु आगामी 3 जनवरी से कार्य योजना बनाई जायेगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे, सभी को टीके के दोनों डोज लगाये जायें। मंत्री डॉ.यादव ने बैठक में कहा कि उज्जैन में नववर्ष भारतीय संस्कृति के अनुसार गुड़ी पड़वा पर मनाया जाता है। इस बात का ध्यान रखा जाये और प्रमुख मन्दिरों में गुड़ी पड़वा पर ही नये साल के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने बैठक में कहा कि महाकाल चौराहे से लोहे के पुल तक जो होटलें संचालित की जा रही हैं, वहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में काफी समस्या आती है। उनके वाहन सड़क पर ही पार्क कर दिये जाते हैं, जिस वजह से यातायात प्रभावित होता है। अत: पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाये। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की समीक्षा के दौरान जिले के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। जानकारी दी गई कि माधव नगर अस्पताल में वर्तमान में 11 वेंटिलेटर और चरक में दो वेंटिलेटर हैं। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि शहर के पुराने स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर के विकास के लिये विधिवत कार्य योजना बनाई जाये। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने बैठक में कहा कि चरक अस्पताल से प्रसूति के प्रकरण प्रायवेट अस्पतालों में रैफर किये जाने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। चरक अस्पताल में नीचले मेडिकल स्टाफ को पूरी तरह बदला जाये। चरक अस्पताल में एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट की स्थाई नियुक्ति की जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 12 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इसमें केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इसमें सभी बैंक के स्टाल लगाये जायेंगे। नये ऋण भी वितरित किये जायेंगे। व्यापक स्तर पर जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रोजगार मेले ब्लॉक स्तर पर लगाये जायेंगे। मंत्री डॉ.यादव ने बैठक में कहा कि उज्जैन में ग्वालियर मेले की तर्ज पर व्यापार मेला आयोजित किया जाये। मंत्री डॉ.यादव ने मक्सी रोड उद्योगपुरी पर अण्डरपास ब्रिज का विधिवत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर को दिये।
रोको टोको अभियान चलाया जायेगा क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक आयोजित