उज्जैन। मरहूम हाजी ज़हीर उल्हक़ के दौलत कदे पर कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान और ज़मीर उल्हक़ साहब का सम्मान किया और एक अदबी नशिस्त मुन्नाकिद की जिसमे लाल ओ गौहर के सदर जनाब हमीद गौहर साहब सरपरस्त ज़िया राना सहाब नायाब सदर समीर उल्हक़ साहब सेकेटरी शबनम अली साहेब सरफराज कुरेशी साहब नईम खान साहब रइस खान साहब नवाज़ असिमि सहाब ओर मिर्ज़ा जावेद बैग साहब मौजूद थे।
लाल ओ गोहर आलमी अदबी फाउंडेशन ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान का सम्मान किया